अजमेर। आयुर्वेद विभाग की ओर से अजाद पार्क अजमेर में 20 से 23 फरवरी तक आयोजित आरोग्य मेले में कोटा के डॉमनोज शर्मा द्वारा इजाद तकनीक न्यूरोथैरेपी के जरिए 300 लोगों उपचार दिया गया।
इस तकनीक के जरिए ज्वाइंट पेन, घुटना दर्द, कमर दर्द आदि बीमारी का स्थाई निदान किया जाता है। आंखों से दिखाई ना देना, कम सुनाई देना, बोल नहीं पाने वालों को भी इस तकनीक से खासा लाभ मिलता है।
अजमेर से डॉ अंजु कटारे व डॉ नवनीत कटारे इस तकनीक से पीडितों को उपचार दे रहे हैं। आरोगय मेले में बडी संख्या में पीडितों ने उनकी सेवाओं का लाभ लिया।