चंडीगढ़। पंजाब पुलिस महानिदेशक वी के बावरा ने आज कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है और कहा कि हत्या की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है।
गायक की शाम को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े मूसेवाला उन 400 से अधिक लोगों में शामिल थे जिनकी सुरक्षा में पंजाब सरकार ने कल ही कटौती की थी।
पुलिस महानिदेशक ने प्रेसवार्ता में स्पष्ट करना चाहा कि मूसेवाला की सुरक्षा में चार में से दो कमांडो हटाए गए थे और दो सुरक्षा में अब भी थे लेकिन मूसेवाला इन कमांडो को यह कहकर साथ नहीं ले गए थे कि आपकी जरूरत नहीं है। बावरा ने यह भी कहा कि मूसेवाला बुलेट प्रूफ वाहन लेकर भी नहीं चले थे।
बावरा ने बताया कि मूसेवाला दो लोगों के साथ साढ़े चार बजे घर से निकले थे। उनकी कार पर दो कारों में आए हमलावरों ने गोलियों की बौछार की।
बावरा ने बताया कि मूसेवाला के प्रबंधक शगन प्रीत का नाम बिट्टू खेरा हत्याकांड में सामने आया था जिसके कारण यह हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह लिप्त है।
उन्होंने कहा कि मामले को जल्द सुलझाया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देने से मना कर दिया और छोटे से वक्तव्य के बाद पांच मिनट के अंदर प्रेस वार्ता समाप्त कर दी।
सिद्धू मूसेवाला को गिरोहबाजों से नहीं जोड़ा
पंजाब पुलिस महानिदेशक वीके भावरा ने सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी सिद्धू मूसेवाला को गिरोहबाजों से नहीं जोड़ा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस महानिदेशक से रविवार को मूसेवाला की हत्या के बाद प्रेस वार्ता में उनके बयान को लेकर सफाई मांगी थी। उससे पूर्व मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पुलिस प्रमुख के बयान पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। भावरा ने हत्या को प्रथम दृष्टया गैंगवार का नतीजा बताया था।
भावरा ने आज स्पष्ट करना चाहा कि मूसेवाला मशहूर कलाकार और पंजाब के संस्कृतिकर्मी थे और वह उनका सम्मान करते हैं। पुलिस महानिदेशक ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि जांच जारी है और बहुत जल्द हमलावरों को पकड़ा जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि मूसेवाला गिरोहबाज हैं या गिरोहबाजों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न लोग जो खुद को गिरोहबाज करार दे रहे हैं सोशल मीडिया में दावे और प्रतिदावे कर रहा हैं।
उन्होंने कहा कि गोल्डी बरार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ज़िम्मेवारी ली है और जांच के दौरान सभी पहलुओं को देखा जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उनके बयान को मीडिया के एक हिस्से ने गलत तरीके से पेश किया है।