लखनऊ । समाजवादी पार्टी(सपा)अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुये कहा कि ऐसा कुशासन और अराजकता का माहौल पहले कभी नही देखा है।
यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा “उत्तर प्रदेश में न तो कानून बचा है न व्यवस्था। हर तरफ दहशत का वातावरण है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं।”
उन्होने कहा कि यह प्रदेश सरकार की घोर असफलता है । जेल में भी अब कोई सुरक्षित नहीं है। जहां पर सख्त पहरा रहता है। इतने पहरे में पिस्टल किसी अपराधी के पास कैसे पहुंची, यह बड़ी जांच का विषय है। प्रदेश सरकार हर मोर्चा पर विफल है। कानून-व्यवस्था की स्थिति तो बद से बदतर बनी है।
यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है। प्रदेश ने ऐसा कुशासन तथा अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा। गौरतलब है कि गत रविवार को झांसी जेल में निरूद्ध मुन्ना बजरंगी को बागकल जेल में पेशी के लिए लाया गया था जहां सोमवार की सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।