झाबुआ मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला मुख्यालय पर दस करोड रूपये की लागत से अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा और कई नई बस सेवाऐं चालू की जायेगी।
यह घोषणा आज यहां हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने की। उन्होंने कहा कि शहर में नवीन नल जल योजना का शुभारंभ शीघ्र करने के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ आयेंगे।उन्होंने झाबुआ नगर पालिका को कचरे का निपटारा करने के लिये ट्रेचिग ग्रांउड हेतु अनुदान दिये जाने और कचरा उठाने के लिये 6 नवीन कचरा वाहन दिये जाने की भी घोषणा की।
सिंह ने यहां के प्राचीन दिलीप गेट को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिये धनराशि देने और झाबुआ जिले में महिला समूहों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पचास हजार रूपये की राशि दिये जाने की बात भी कही।
सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश मेें गरीब और विधवाओं की पेंशन भी बढ़ा दी है। पहले यह कम मिलती थी।उन्होंने झाबुआ शहर के बाहर स्लॉटर हाउस बनाने के लिये धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया सहित विधायक वालसिंह मेडा,वीरसिंग भूरिया,कलावती भूरिया,विक्रांत भूरिया नगर पालिका अध्यक्ष मन्नु डोडियार सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।