नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media case) में पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के खिलाफ अदालत में शुक्रवार को नया आरोप पत्र दायर किया।
इस आरोप पत्र में चिदंबरम के अलावा उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम, स्टार इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर मुखर्जी, उनकी पूर्व पत्नी इंद्राणी मुखर्जी समेत 14 लोगों के नाम हैं।
सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया को दी गई विदेशी निवेश संवर्द्धन बाेर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में 15 मई 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। यह मामला 2007 का है और उस वक्त चिदंबरम वित्त मंत्री के पद पर थे।