नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से अब तक करीब 38 हजार लोगों के संक्रमित और 1223 मरीजों की मौत के साथ ही यह खतरनाक वायरस के केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 22 जवानों के बीच भी पंहुचा गया है और नई दिल्ली के कापसहेड़ा में 41 लोगों के इसके चपेट में आ जाने के बाद यह राजधानी का नया हॉटस्पॉट बन गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार त्रिपुरा के ढलाई जिले में भी सीमा सुरक्षा बल (सीएसएफ) के दो जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 2411 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 38 हजार के करीब पहुंच गई है तथा इसके कारण 71 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1223 हो गई है। देश में फिलहाल 26535 सक्रिय मामले हैं और 10,007 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। देश में अब तक 37776 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
राजधानी के दक्षिण-पश्चिम जिले के कापसहेड़ा में शनिवार को कोरोना वायरस का एक बड़ा हॉटस्पाॅट सामने आया है और एक ही इमारत से 41 लोग संक्रमित मिले हैं।
दक्षिण-पश्चिम जिलाधिकारी कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार कापसहेड़ा में जिलाधिकारी के दफ्तर के निकट ठेके वाली गली की एक इमारत में कोरोना वायरस से 41 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर इस इमारत को सील कर दिया गया था।
पिछले दो सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ की 31 बटालियन के 122 जवान कोरोना से संक्रमित हो गए जबकि कई अन्य जवानों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। त्रिपुरा में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना का एक भी मामला सामने न आने के बाद राज्य में दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं जिसकी वजह से राज्य प्रशासन इस वायरस के स्रोत का पता लगने के बुरी तरह से झुंझला गया है।
ढलाई जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की 138वीं बटालियन के दो जवान शुक्रवार को कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें तत्काल कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया।
इससे पहले ढलाई समेत त्रिपुरा के छह जिलों में कोई भी मामला नहीं होने के कारण इन जिलों को ग्रीन जोन घोषित करना चाहती थी। जिला प्रशासन ने दोनों जवानों के साथ संपर्क में आए लोगों का पता लगा कर उन्हें अलग-थलग करना शुरू कर दिया है।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 174 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2455 हो गई है तथा मृतकों की तादाद दो बढ़कर 43 हो गई है। राज्य में अभी तक 656 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य के 75 में से 64 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिले हैं जबकि शेष छह जिले ऐसे हैं, जहां इसका कोई सक्रिय मामला नहीं है।
यह भी पढें
‘किसी के घर पहुंचा रहे खजूर, कोई अन्न के दाने को मोहताज’
लॉकडाउन के तीसरे पड़ाव में बनाए गए बंदिशों और रियायतों के ‘तीन जोन’
तीसरा लॉकडाउन चुपचाप शुरू करने का कारण बताएं मोदी : कांग्रेस
मनरेगा मजदूरों को बिना काम घर बैठे मिलना चाहिए वेतन : अशोक गहलोत
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज
तबलीगी जमात के पक्ष में ट्वीट पर IAS मोहम्मद मोहसिन को नोटिस
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हजार के करीब,1223 की मौत
देश के पांच राज्यों में कोरोना से 81 फीसदी मौतें, संक्रमण के मामले 67 प्रतिशत
बिहार में मिले नौ और कोरोना पॉजिटि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475
हरियाणा में कोरोना के 12 नये मामले, कुल संख्या 369 हुई, चार की मौत