नई दिल्ली नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, यह आग चंडीगढ़-कोचिवेली एक्सप्रेस में लगी जो प्लेटफॉर्म नंबर 8 कड़ी थी।
आग लगने के बाद मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। खबरों के अनुसार, आग ट्रेन की दो बोगियों में फैल गई थी, लेकिन दमकल ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।
दिल्ली में चंडीगढ – कोचुवल्ली एक्सप्रेस की पिछली पॉवर कार में आग लगने की घटना हुई है।
फॉयर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 6, 2019
बता दें आग लगने के बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि ट्रेन से काफी ऊंची लपटें उठ रही थीं। वही, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस की पिछली पावर कार में आग लगने की घटना हुई है। फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।