अहमदाबाद रेल प्रशासन गुजरात के साबरमती से भगत की कोठी के बीच चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ मंगलवार को करेगा।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आज बताया कि ट्रेन संख्या 04820 साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल आठ अक्टूबर से रात्रि 21.00 बजे साबरमती से चलकर प्रातः 06.55 बजे भगत की कोठी पहुचेगी।
ट्रेन संख्या 04819 भगत की कोठी–साबरमती स्पेशल मंगलवार को प्रातः 09.30 बजे भगत की कोठी से चलकर सायं 18.35 बजे साबरमती पहुचेगी।
नियमित सेवा के रुप में ट्रेन 14819/14820 भगत की कोठी-साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से प्रति सोम, मंगल, गुरु, शुक्र व शनिवार सांय 17:20 बजे साबरमती से चलकर रात्रि 03:10 बजे भगत की कोठी पहुचेगी तथा प्रातः 05:00 बजे भगत की कोठी से चलकर दोपहर 13:55 बजे साबरमती पहुचेगी यह ट्रेन दोनों दिशाओं से बुधवार व रविवार को नही चलेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में स्पेशल तथा नियमित ट्रेन लुणी-समदडी-मोकलसर, जालौर, मारवाड बगरा, मोदरण, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, भिलडी, पाटन व महेसाणा स्टेशनों पर ठहरेगी।
इस ट्रेन में थर्ड एसी, एसी चेयर कार, सेकण्ड सिटींग तथा सामान्य श्रेणी के कुल 16 आरामदायक एलएचबी कोच रहेंगे। इस ट्रेन के लिए यात्री आरक्षण सभी कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केन्द्रो और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।