नयी दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने की अटकलों के बीच राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि विभिन्न दलों के असंतुष्ट विधायकों से राज्य में जल्द एक नई सरकार गठित की जा सकती है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वरिष्ठ नेता गुप्ता ने टेलीविजन चैनल ‘न्यूज 18’ को बताया कि कई असंतुष्ट विधायक आने वाले दिनों में भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में न केवल पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) के विधायक बल्कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के असंतुष्ट विधायक सरकार गठन के लिए एक नये मोर्चे में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा के महासचिव राम माधव 27 जून को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन से मिले थे। लोन के बारे में कहा जा रहा है कि वह असंतुष्ट विधायकों का एक अलग मोर्चा बना सकते हैं। इन अटकलों के बीच गुप्ता का बयान काफी अहम माना जा रहा है।
पीडीपी के नाराज विधायक इमरान रजा अंसारी और आबिद अंसारी को भाजपा में शामिल किये जाने के सवाल पर श्री गुप्ता ने कहा कि ये विधायक अपने पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं और जल्द कोई नया मोर्चा बना सकते हैं।
गौरतलब है कि पीडीपी के पांच विधायकों ने रविवार को पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई थी और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर भाई-भतीजावाद की राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन लोगों ने कहा था पीडीपी में दम घुटने जैसा महसूस कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 87 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा के 25 विधायक हैं। सरकार बनाने के लिए इसे और 19 विधायकों की जरूरत है। 28 विधायकों वाली पीडीपी के कई नाराज नेता भाजपा से जुड़ सकते हैं।