नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआईएल) ने आज 184सीसी बाइक सीबी200एक्स लॉन्च की, जिसकी गुरुग्राम में एक्स शोरूम कीमत 144500 रुपए है।
कंपनी के निदेशक (विक्रय एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने गुरुवार को बाइक की लॉन्चिंग के बाद बताया कि 184सीसी बाइक में पीजीएमआई-एफआई सिस्टम दिया गया है, जो ऑनबोर्ड सेंसर का इस्तेमाल करता है।
यह इंजन में ईंधन और हवा के मिश्रण इंजेक्ट करता है, जिससे बाइक का प्रदर्शन बेहतर होता है। इसका इंजन 12.7 किलोवाट पर 8500 आरपीएम (रोटेशन प्रति मिनट) एवं 16.1 एनएम पर 6000 आरपीएम टॉर्क उतपन्न करता है।
गुलेरिया ने बताया कि राइडर की सुरक्षा के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक पर नियंत्रण के लिए इसमें मोनो शॉक रियर सस्पेंसन दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाइक की बुकिंग आज से सभी अधिकृत डीलरों के पास शुरू हो गई है।