ऑटो डेस्क। दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा ने सोमवार को थाईलैंड में नई Honda City से पर्दा उठा दिया है। नई Honda City मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी, बेहतर और ज्यादा माइलेज देने वाली है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इसे साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।
लंबी और चौड़ी होगी नई Honda City
मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई होंडा सिटी 100mm ज्यादा लंबी और 53mm ज्यादा चौड़ी है। हालांकि, इसकी ऊंचाई 28mm और वीलबेस 11mm कम है। मतलब कार का लुक काफी जबरदस्त दिखेगा।
इंजन
नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा सिटी के थाईलैंड मॉडल में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें एक 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर iVTEC टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 122bhp की पावर और 173Nm टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर (थाईलैंड कार के अनुसार) का माइलेज देता है।
सेफ्टी
सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, मल्टी-ऐंगल रियर व्यू कैमरा, एबीएस, ईबीडी, वीइकल स्टैबिलटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।