Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New India Chapal road show was organized on govt schemes in Bastar district - बस्तर जिले में सरकारी योजनाओं के बारे में न्यू इंडिया चैपाल रोड शो आयोजित किया गया - Sabguru News
होम Chhattisgarh बस्तर जिले में सरकारी योजनाओं के बारे में न्यू इंडिया चैपाल रोड शो आयोजित किया गया

बस्तर जिले में सरकारी योजनाओं के बारे में न्यू इंडिया चैपाल रोड शो आयोजित किया गया

0
बस्तर जिले में सरकारी योजनाओं के बारे में न्यू इंडिया चैपाल रोड शो आयोजित किया गया
New India Chapal road show was organized on govt schemes in Bastar district
New India Chapal road show was organized on govt schemes in Bastar district
New India Chapal road show was organized on govt schemes in Bastar district

बस्तर । छत्तीसगढ रू विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों को उजागर करने के लिए न्यू इंडिया चैपाल रोड शो कार्यक्रम का आयोजन बस्तर में किया गया। 20 से 28 फरवरी तक जिले के बस्तर और जगदलपुर सब डिविजन में आयोजित विभिन्न रोडशो में 2000 से अधिक लोगों ने भागीदारी की। न्यू इंडिया चैपाल, बस्तर जिले के विभिन्न गांव और कस्बो में मार्च के दूसरे सप्ताह तक आयोजित किये जायेंगे।

इस आयोजन में विभिन्न सरकारी योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इन योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर बनाये गये वीडियो कार्यक्रम स्थल पर दिखाये गये थे। यह बताने के लिए कि लाभार्थियों को इन योजनाओं से कैसे फायदा पहुंचा, लाभार्थियों को मंच पर भी आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक जैसी मनोरंजक गतिविधियों, स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन, एक लकी ड्रॉ और एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक जिले के निवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में ब्रोशर और सूचना सामग्री प्रदान की गई थी। एक विशेष प्रदर्शनी क्षेत्र के जरिये भी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रदर्शनी और रोड शो में शामिल होने वाले लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एक बूथजन की बातनाम से भी बनाया गया था, जहां लोग प्रधानमंत्री के नाम अपना संदेश छोड़ सकते थे।

2019 के फरवरी और मार्च महीने में देश के 318 जिलों में सूचना और प्रसारण मंत्रालय लगभग 8,000 ऐसे न्यू इंडिया चैपाल के नाम से आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। न्यू इंडिया चैपाल का मुख्य, उद्देश्यी जनता के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धिपयों के बारे में बताना है। इस कार्यक्रम का मुख्य विचार विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना और उन योजनाओं में स्वययं को नामांकित करने के लिए उनको प्रोत्साहित करना है।

यह चैपाल सरकार के लिए एक मंच है जिसके माध्यम से सरकार सफलता की कहानियों को उजागर करतेहुए इन योजनाओं के लाभों को बताती है और इस तरह अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करती है।