Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New innovation by sirohi news councilar - Sabguru News
होम Latest news युवा जोश में सिरोही पार्षदों ने उठा लिया यह कदम

युवा जोश में सिरोही पार्षदों ने उठा लिया यह कदम

0
युवा जोश में सिरोही पार्षदों ने उठा लिया यह कदम
सिरोही नगर परिषद में नए पार्षदों द्वारा स्वप्रेरणा से आयोजित की गई कार्यशाला।
सिरोही नगर परिषद में नए पार्षदों द्वारा स्वप्रेरणा से आयोजित की गई कार्यशाला।
सिरोही नगर परिषद में नए पार्षदों द्वारा स्वप्रेरणा से आयोजित की गई कार्यशाला।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही नगर परिषद के नए पार्षदों ने मंगलवार को स्वप्रेरित होकर अपने लिए कार्यशाला रखवाई। इस कार्यशाला का मकसद सरकारी योजनाओं को जानना था, जिससे लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके। इनकी यह उत्कंठा देखकर सिरोही को भी इनमें नई ऊर्जा का केन्द्र नजर आ सकता है। बशर्ते की ये ऊर्जा उद्दंडता में परिवर्तित नहीं होवे।

सिरोही नगर परिषद युवाओं की संख्या अच्छी खासी है। इनमें कांग्रेस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा टिकिट दिए तो भाजपा ने एबीवीपी के एक पदाधिकारी को टिकिट दिया। ऐसे में सिरोही नगर परिषद अब एनएसयूआई और एबीवीपी के युवा पार्षदों से सज चुकी है।

युवा जोश और कुछ नया करने की इच्छा में इन युवा पार्षदों ने ऐसा कदम उठाया जिसमें सिरोही का इनमें आशा और उर्जा का नया केन्द्र नजर आ सकता है। इन पार्षदों ने स्वप्रेरणा से ही खुदके लिए सरकारी योजनाओं को समझने के लिए कार्यशाला आयोजित करवाई, जिससे लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके। नए पार्षदों ने सभापति मनु मेवाड़ा से अपने लिए कार्यशाला के आयोजन का अनुरोध किया। इस पर मंगलवार को यह कार्यशाला रखी गई।
-छात्रों वाली जिज्ञासा बरकरार
पुराने पार्षद इस कार्यशाला को संभवत: बेमानी समझते रहे, लेकिन कुछ पुराने पार्षद भी इस कार्यशाला में अपनी जिज्ञासाओं को शांत करते दिखे। वहीं नए पार्षद बाकायदा कॉपी पेन लेकर हर योजना के बारे में मिल रही जानकारी को नोट करते दिखे।