नई दिल्ली। लक्जरी यात्री वाहन निर्माता जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने भारत में नए जगुआर एफ-पेस की डिलीवरी शुरू कर दी है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा की नई एफ-पेस पहली बार इंजेनियम 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन पर आर-डायनेमिक एस ट्रिम में उपलब्ध है। 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 184 किलोवाट की पावर और 365 एनएम का टार्क देता है। वहीं, 2.0 लीटर का डीजल इंजन 150 किलोवाट की पावर और 430 एनएम का टार्क देता है। नई जगुआर एफ-पेस की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपए है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, रोहित सूरी ने कहा कि नई जगुआर एफ-पेस दिखने और लक्जरी अपील में एक नया मानदंड स्थापित करती है। इसका बेहतर और शानदार लुक मौजूदा और नए ग्राहकों को आकर्षित होने के लिए बाध्य कर देता है। ग्राहकों को इस प्रतिष्ठित लक्ज़री परफॉर्मेंस एसयूवी से बेहतर कनेक्टेड-कार अनुभव भी मिलेगा।