जियो यूजर्स अब दूसरे नेटवर्क पर कॉल करेंगे तो उसके लिए उनको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे । अभी तक यह सुविधा निशुल्क थी । हालांकि कंपनी कस्टमर्स के इस नुकसान की भरपाई डेटा के जरिए करेगी ।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 6 पैसा प्रति मिनट देना होगा, कंपनी इसके बदले यूजर्स को इतनी ही कीमत का डेटा उपलब्ध कराएगी ।
जियो ने इसका फैसला टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राइ के फैसले के बाद लिया गया है । साल 2017 में ट्राई इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज को 6 पैसे प्रति मिनट तक घटा दिया था । ट्राइ ने कहा था कि 2020 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा ।
डाउनलोडिंग स्पीड में जियो का सभी टेलीकॉम कंपनियों पर दबदबा बरकरार
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में सभी टेलीकॉम कंपनी पर भारी है । टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है । हालांकि अपलोडिंग स्पीड के मामले में टॉप पर वोडाफोन रही है।
पिछले महीने भी डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में जियो टॉप पर रहा था । पिछले 12 महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक रही है । इस साल भी जियो आठ महीने से डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में टॉप पर बना हुआ है ।
शंभूनाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार