नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मध्यम दर्जे की लोकप्रिय कार बलेनो के नए संस्करण को बाजार में उतारा। दिल्ली में शोरुम की कीमत 6.35-9.49 लाख रुपए के बीच है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कैनिची आयुकावा ने बुधवार को कहा कि नई बलेनो का यह मॉडल बिल्कुल नया और बदला हुआ है। न्यू ऐज बलेनो में नई तकनीक से लैस है और इसमें हेड-अप डिस्पले के साथ कैमरा चारों तरफ का दृश्य प्रस्तुत करता है। कंपनी का कहना है कि यह अपने वर्ग की पहली कार है जिसमें इस तरह की सुविधाएं हैं। कंपनी का दावा कि यह गाड़ी 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी।
आयुकावा ने कहा कि नई बलेनो के विकास के लिए कंपनी ने कलपुर्जे बनाने वाले अन्य भागीदारों के साथ मिलकर 1150 करोड़ रुपए का नया निवेश किया है। नई बलेनो पांच रंगों के विकल्प में आती है। इसमें 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और कई सुरक्षा सुविधाएं भी दी गई है। साथ ही बड़े फ्रंट ग्रिल के साथ सुजुकी लोगो, डीआरएल टेल लैंप और नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए है।