अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर स्थित रेलवे अस्पताल में आज नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने जयपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस शुभारंभ अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा रेलवे के वरिष्ठ सेवानिवृत्त कार्मिक शिवलाल के हाथों इस नवीन ओटी का शुभारंभ कराया। इस पर 96 लाख रुपए की लागत आई है।
इस मौके पर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अजमेर का रेलवे अस्पताल सबसे पुराना व बड़ा अस्पताल है। यहां वर्तमान में सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता थी जिसके मद्देनजर ऑपरेशन थियेटर का अपग्रेडेशन किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा रेलवे कर्मचारी अपना इलाज करा सकें।
अजमेर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीसी मीना ने जानकारी दी कि अस्पताल में 32 लाख रुपए की लागत से मरीजों की सुविधा के लिए एक लिफ्ट भी स्थापित की गई है।