कंपनी की ओर से नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस, न्यू नोकिया 6 और नोकिया 1 भारतीय बाजार में उतारे गए थे। इन स्मार्टफोंस में से न्यू नोकिया 6 को कंपनी द्वारा 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो 3जीबी रैम मैमोरी से लैस था। यूं तो यह फोन 6 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध हो चुका था लेकिन नोकिया फैन्स के लिए नया तोहफा पेश करते हुए कंपनी ने इस फोन का 4जी रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है।
NEW NOKIA 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.न्यू नोकिया 6 के इस नए वेरिएंट में 4जीबी की रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
2.इस नए वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है।
3.यह 6000 सीरीज़ एल्युमिनियम बॉडी पर पेश किया गया है जो इसे आर्कषक के साथ ही मजबूत बनाती है।
4.इस फोन में 1920 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।
5.न्यू नोकिया 6 को भारत में एंडरॉयड वन आधारित 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है
6.जिसके साथ यह 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है।
7. ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 508 जीपीयू मौजूद है।
8.इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरों में कार्ल ज़ेसिस लेंस का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं न्यू नोकिया 6 के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
9.न्यू नोकिया 6 में सिक्योरिट के लिए जहां बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है।
10.वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस फोन एयरटेल यूजर्स को कंपनी द्वारा 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं फोन की खरीद पर 25 प्रतिशत का एमएमटी डिस्काउंट वाउचर भी प्राप्त हो रहा है।