मुंबई। घरेलू और वैश्विक सकारात्मक संकेतों, विदेशी निवेशकों की सक्रियता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लगातार तीसरी बार ब्याज दर घटाने की रिपोर्टों के बीच गुरुवार को लगतार तीसरे दिन शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा । बाम्बे शेयर बाजार(बीएसई) का संवेदी सूचकांक 77 अंक बढ़कर 40129.05 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 37.10 अंक बढ़कर 11881.20 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान बीएसई के सेंसेक्स ने आज 40392.22 अंक का नया रिकार्ड बनाते हुए इस वर्ष चार जून के 40312 अंक के रिकार्ड को तोड़ दिया। सरकार की तरफ से कर सुधारों में और रियायत की उम्मीद तथा कई सार्वजनिक उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री की रिपोर्ट बाजार में नया इतिहास बनाने में मुख्य रुप से मददगार रहीं। वायदा सौदे के पूरा करने के लिए हुई लिवाली भी बाजार को ऊंचा उठाने में सहायक रही। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के कई बड़ी कंपनियों के बेहतर नतीजों को बाजार पहले ही भुना चुका है। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7192 करोड़ रुपए का निवेश किया। घरेलू संस्थान भी 185 करोड़ रुपए के लिवाल रहे।
सेंसेक्स कल के 40051.87 अंक की तुलना में सत्र की शुरुआत में 160.12 अंक ऊपर 40211.99 अंक पर खुला और पूरे सत्र में 40 हजार अंक से नीचे नहीं आया। सत्र में 40392.22 अंक के रिकार्ड का इतिहास रचने के बाद नीचे में 40054.89 अंक तक गिरा और समाप्ति पर कुल 77.18 अंक अर्थात शून्य दशमलव 18 प्रतिशत बढ़कर 40129.05 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी भी इस वर्ष जून के 12103 अंक के रिकार्ड स्तर की तरफ तेजी से बढ़ा और ऊंचे में 11917.60 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर 37.10 अंक अर्थात 0.31 प्रतिशत बढ़कर 11881.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में लाभ और 18 लाल निशान में रहे।