नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 8999 रुपए है।
कंपनी ने इसके वर्चुअल लाँच के मौके पर कहा कि 6.35 इंच स्क्रीन और पांच हजार एमएएच बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक हेलियो 35 12 एनएम प्रोसेसर प्रौद्योगिकी ऑक्टाकोर सीपीयू है। एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 13 एमपी और दो एमपी का डुअल रियर कैमरा है। इसमें पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है।
कंपनी ने इसके दो मॉडल उतारे हैं जिसमें 4 जीबी रोम और 64 जीबी रॉम की कीमत 8999 रुपए तथा 4 जीबी रोम और 128 बीजी रॉम की कीमत 9999 रुपए है। इस फोन की बिक्री 31 अगस्त को ऑनलाइन की जाएगी।