Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New Suzuki Gixxer 250 bike launched in India know price and specifications - Sabguru News
होम Business Auto Mobile नई सुजुकी Gixxer 250 बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत

नई सुजुकी Gixxer 250 बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत

0
नई सुजुकी Gixxer 250 बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत
New Suzuki Gixxer 250 bike launched in India
New Suzuki Gixxer 250 bike launched in India
New Suzuki Gixxer 250 bike launched in India

नई Suzuki Gixxer 250 भारत में हुई लॉन्च | सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लि. (एसएमआईपीएल) ने अपनी नई गिक्सर 250 बाइक पेश की है। इसमें प्रयोग किया गया LED हेडलाइट इसके बिलकुल नया लुक प्रदान करता है । इसका डिजाइन लेटेस्ट यूरोपियन मॉडल से लिया गया है । इस बाइक की खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें अपना पारंपरिक सुजुकी आयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) तकनीक का भी प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने मसक्यूलर फ्यूल टैंक दिया है ।

आइए जानते है बाइक की खास बातें- 

1. कीमत-

सुजुकी गिक्सर 250  की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 159,800 रुपये है।

2. परफॉर्मेंस-

सुजुकी गिक्सर 250 में पावर के लिए 249सीसी, सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन SOHC इंजन दिया गया है। इसका नया इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

3. डायमेंशन-

सुजुकी गिक्सर 250 की लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 805 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1340 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।

4. फ्यूल टैंक-

सुजुकी गिक्सर 250 में 12-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

5. सस्पेंशन-

सुजुकी गिक्सर 250 में टेलिस्कोपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैंप्ड सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है।

6. ब्रेकिंग फीचर्स-

सुजुकी गिक्सर 250 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।

7. कलर वेरिएंट्स-

सुजुकी गिक्सर 250 भारतीय बाजार में दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें Metallic Matte Platinum Silver/ Metallic Matte Black का कॉम्बिनेशन और Metallic Matte Black कलर शामिल है।

8. मुकाबला-

सुजुकी गिक्सर का भारतीय बाजार में Pulsar NS200, Yamaha FZ25 और Apache RTR200 4V से कड़ा मुकाबला है।