देहरादून। उत्तराखंड में अप्रत्याशित तरीके से नौ मार्च को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा त्यागपत्र देने से उत्पन्न परिस्थितियों में अगले दिन उनका स्थान लेने वाले लोकसभा सदस्य तीरथ सिंह रावत के मंत्री परिषद (कैबिनेट) के मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण की। कैबिनेट में सभी मंत्री त्रिवेंद्र सरकार के हैं। साथ ही, उनके समय रिक्त चल रहे तीन मंत्री पदों पर नए विधायकों को भी शामिल कर लिया गया है।
राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उन्होंने मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पाडेय को शपथ दिलाई। यह सभी त्रिवेंद्र सरकार में भी मंत्री रहे हैं। इनके साथ ही, आज सुवह तक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रहे वंशीधर भगत गणेश जोशी और बिशन सिंह चुफाल को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इनके साथ ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में पिछली कैबिनेट में शामिल तेजतर्रार राज्यमंत्री रेखा आर्य और धन सिंह रावत के साथ एक अन्य तेजतर्रार विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विकास में प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और एक नए उत्तराखंड का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए आपका सहयोग मिलता रहेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समन्वय और सहयोग से हम सभी प्रदेश के विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।