याहू ने अपने मेल ऐप का नया संस्करण लाँच किया है जो लोगों के उनके इनबॉक्स का उपयोग करने के तरीके को नए अंदाज में पेश करता है।
याहू ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि इंटरनेट के युग और इनबॉक्स ओवरलोड होने के कारण लोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए कई अकाउंट्स बना रहे हैं जिससे उनके ईमेल अलग-अलग शिफ्ट हो गए हैं। लोगों को रोज प्रमोशनल डील और उन्हें ढेर सारे मैसेजेस को प्रबंधित करने के लिए एक उपयुक्त तरीके की जरूरत है।
याहू मेल का नया ऐप यूजर के लिए क्लटर को व्यवस्थित करके एक परफेक्ट समाधान प्रदान करता है। उन्हें उनके इनबॉक्स को व्यक्तिगत बनाने और उसे कंट्रोल करने में सशक्त बनाता है। इस तरह वे उन ईमेल पर फोकस कर सकते हैं जो उनके लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं।यह ऐप आज से एंड्रॉयड एवं आइओएस पर नए फीचर, आधुनिक इंटरफेस और नैविगेशन के साथ आ गया है।