अजमेर। अजमेर के पहाडगंज क्षेत्र में मयाणी अस्पताल के पास मंगलवार को क्षेत्रवासी जलदाय विभाग पर जमकर बरसे। पुरानी पाइप लाइन से पेयजल की बिना रुकावट हो रही सप्लाई के बावजूद नई पाइप लाइन डाले जाने तथा जेबीसी मशीन से खुदाई के दौरान नल कनेक्शन टूटने के बाद लोग विभाग के अधिकारियों को उलाहना देने लगे।
लोगों का कहना था कि जब पुरानी पाइप लाइन से पानी सही तरीके से आ रहा है तो नई लाइन डालने की जरूरत क्या है। जब कहीं नई पाइप लाइन डालने की मांग उठती है तो जलदाय विभाग सुनवाई नहीं करता और यहां बिना मांग किए ही पाइप लाइन जबरन डाली जा रही है।
पाइप लाइन डालने के लिए की गई खुदाई से अधिकतर लोगों के नल कनेक्शन टूट जाने से क्षेत्रीय पार्षद समेत आक्रोशित लोगों ने खासी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि विभाग कनेक्शन जोडने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड रहा है।
मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारी भी इस मामले में किसी तरह का जवाब देने से कन्नी काटते रहे। मौके पर मौजूद एक महिला अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया कि इस बारे में जो बात करनी है उनके कार्यालय में आकर करें।