Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विवेकानंद केंद्र राजस्थान की नवीन वेबसाइट लॉन्च - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer विवेकानंद केंद्र राजस्थान की नवीन वेबसाइट लॉन्च

विवेकानंद केंद्र राजस्थान की नवीन वेबसाइट लॉन्च

0
विवेकानंद केंद्र राजस्थान की नवीन वेबसाइट लॉन्च

अजमेर। विवेकानंद केंद्र अपने कार्य को राजस्थान में गति देने के बनाई गई नवीन वेबसाइट इस महामारी काल में लोक संपर्क का एक महत्वपूर्ण साधन बनने के साथ ही भविष्य में कार्यकर्ता निर्माण की वाहक भी बनेगी ऐसी विश्वास है। ये विचार विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष माननीय ए बालाकृष्णन ने विवेकानंद केंद्र राजस्थान की वेबसाइट के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का स्वप्न राजस्थान पूरा कर सकता है, क्योंकि स्वामी विवेकानंद ने इस प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में परिव्राजक संन्यासी के रूप में भ्रमण किया। यह सौभाग्य का विषय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस वेबसाइट का लोकार्पण हुआ।

इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन जयपुर के स्वामी देव प्रभानंद ने भी आशीर्वाद प्रदान किया। आईटी टीम के संयोजक दिवस गौड़ ने बताया कि राजस्थान प्रांत की वेबसाइट का वेब एड्रेस rajasthan.vkendra.org है। वेबसाइट के मोबाइल फॉर्मेट का लोकार्पण विवेकानंद केंद्र की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद्मश्री निवेदिता भिड़े तथा अखिल भारतीय महासचिव माननीय डी भानुदास ने किया।

वेबसाइट के लोकार्पण के अवसर पर अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी रेखा दवे, सुजाता नायक तथा राजस्थान के अधिकारियों में प्रांत संगठक प्रांजलि येरीकर, प्रांत प्रमुख भगवान सिंह, सह प्रांत प्रमुख अविनाश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वेबसाइट के विषय में संक्षिप्त प्रेजेंटेशन वेबसाइट निर्माता कपिल खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद आईटी टीम के संयोजक दिवस गौड़ ने किया।