कैलिफोर्निया। अमरीका के कैलिफोर्निया में तेज हवाओं और उच्च तापमाप के कारण जंगल में लगी आग तेजी से फैलने के कारण शनिवार को प्रशासन ने यहां आपात स्थिति की घोषणा कर दी, आग के कारण 3200 नागरिकों को मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा।
आधिकारिक सूचना के अनुसार शुक्रवार रात को कैलिफोर्निया के गोलेता स्थित समुद्री तट के नजदीक जंंगल में लगी आग वनस्पति को खाक करती हुई तेजी से आगे बढ़ती रही।
अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के बाद करीब 2000 लोग की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आपातस्थिति घोषित करने से देश के आग बुझाने के अतिरिक्त स्रोतों की भी मदद ली जा सकेगी।
करीब 350 दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए है। दमकल कर्मियों शनिवार को मंद पड़ी हवाओं का लाभ उठाकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश में लगे थे।