Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New Year Celebration festival made in Rajasthan - नववर्ष पर राजस्थान में बना उत्सव का माहौल - Sabguru News
होम Headlines नववर्ष पर राजस्थान में बना उत्सव का माहौल

नववर्ष पर राजस्थान में बना उत्सव का माहौल

0
नववर्ष पर राजस्थान में बना उत्सव का माहौल
New Year Celebration festival made in Rajasthan
New Year Celebration festival made in Rajasthan
New Year Celebration festival made in Rajasthan

जयपुर । राजस्थान में नववर्ष 2019 के स्वागत के लिए राजधानी जयपुर एवं विभिन्न पर्यटन स्थलों पर देशी विदेशी पयर्टकों सहित जन सैलाब उमड़ने से उत्सव का माहौल बन गया हैं।

वर्ष 2018 को अलविदा और नववर्ष के स्वागत के लिए जयपुर के पर्यटन स्थल आमेर, जलमहल, जयगढ, जंतर मंतर, गलताजी, तालकटोरा सहित विभिन्न जगहों पर पर्यटकों एवं लोगों की चहल पहल बढ़ने से उत्सव एवं मेले जैसा माहौल बना हुआ हैं। सर्दियों की छुट्टियां होने से भी ऐसे स्थलों पर भीड़ जुटने लगी है और लोग मौसम एवं छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं, जिससे रौनक बढ़ गई।

इसी तरह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसलमेर में भी नववर्ष पर जुटे लोगों के कारण रौनक बढी हुई है और लोग लोक संस्कृति का आनंद उठा रहे हैं। जैसलमेर के सोनार दुर्ग, पटवा हवेली एवं गडसीसर झील आदि पर्यटक स्थलों पर देशी विदेशी पर्यटक घूमकर प्रकृति एवं संस्कृति का आनंद उठा रहे हैं। इन स्थलों पर लोगों की आवाजाही एवं भीड़ बढ़ने से होटलों, रेस्टोरेंटो, ढाबों तथा अन्य दुकानों पर भी भीड़ बढ़ने लगी हैं और दुकानदार एवं लोग दोनों को ही यह माहौल रास आने लगा हैं। इसके अलावा जैसलमेर के रेतीले धोरों में पर्यटक नृत्य, लोक कलाओं का आनंद उठा रहे हैं वहीं ये रेतीले टीबों पर ऊंट की सवारी का लुत्फ उठाकर राजस्थानी संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से बनी रौनक से धोरों में ऐसा लग रहा है जैसे कोई कस्बा बस गया हो।

नववर्ष के स्वागत के लिए धार्मिक नगरी पुष्कर में भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है और देशी विदेशी मेहमानों की बढ़ती आवक से कस्बे में मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है। पुष्कर में इन दिनों हजारों देशी-विदेशी श्रद्धालु रोजाना आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के बढ़ने से जहां बाजारों में रौनक बनी हुई है वहीं रेतीले धोरों में भी पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है।

इसी प्रकार जोधपुर में भी प्रसिद्ध मेहरानगढ़ किला एवं उसके पास स्थित सफेद संगमरमर से बना जसवंत थड़ा स्मारक तथा कायलाना झील पर लोगों का हुजूम उमड़ने से माहौल उत्सव जैसा बना हुआ हैं। पर्यटक एवं अन्य लोगों के आवाजाही के कारण रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर भी रौनक बनी हुई हैं। इससे ऐसे स्थलों के आस पास के व्यापारियों में भी खुशी की लहर हैं।

झीलों की नगरी उदयपुर में भी पिछोला झील एवं फतहसागर झील तथा अन्य पर्यटन स्थलों पर नववर्ष के मौके पर लोगों का आना शुरु हो गया है और इनकी भीड़ बढ़ती जा रही हैं जिससे इन स्थलों पर रौनक बढ़ती जा रही हैं। इनके अलावा प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थल चित्तौड़गढ़, रणथम्भौर, अलवर में सरिस्का, बीकानेर तथा अन्य कई पर्यटन स्थलों पर नववर्ष की भीड़ जुटने लगी है, जिससे शहरों एवं इनके बाजारों में रौनक बनी हुई हैं और माहौल उत्सव जैसा बन गया हैं। जयपुर सहित कई बड़े शहरों के होटल पहले से बुक हो गये हैं और लोगों का आना जारी हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि नववर्ष के स्वागत में कोई पीछे नहीं रहना चाहता।

पुलिस के अनुसार इस मौके पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आने जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये और इसके लिए मुख्य स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने सहित विशेष व्यवस्था की गई है।