न्यूयार्क। अमरीका में न्यूयार्क के अटार्नी जनरल इरिक सचनेइदर्मन ने चार महिलाओं द्वारा शारीरिक शोषण का आरोप लगाने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया।
न्यूयार्क की पत्रिका के एक लेख में अटार्नी जनरल द्वारा चार महिलाओं का शारीरिक शोषण करने की खबर प्रकाशित हुई थी जिसके कुछ घंटे बाद ही गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने उनसे इस्तीफा मांग लिया।
सचनेइदर्मन ने अपने बयान में कहा कि पिछले कई घंटों में मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए। मैं इन आरोपों का विरोध करता हूं। इन आरोपों का मेरे पेशेवर आचरण और कामकाज से कोई संबंध नहीं है। इन अारोपों के चलते मैं कार्यालय में प्रभावी ढंग से कामकाज नहीं कर सकता। इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं।