वॉशिंगटन। अमरीका के न्यूयॉर्क प्रांत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए वेरिएंट के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आपात स्थिति की घोषणा की गई है।
न्यूयॉर्क की गर्वनर कैथी होचुल ने शुक्रवार शाम को अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को लेकर न्यूयॉर्क में इस वक्त कुछ ऐसा देखा जा रहा है, जैसा कि पिछले वर्ष अप्रैल के बाद ऐसा नहीं देखा गया।
पिछले एक महीने में अस्पतालों में संक्रमण के रोगियों के भर्ती होने की संख्या में इजाफा हुआ है। एक-एक दिन में 300 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं इसलिए मैं 15 जनवरी 2022 तक पूरे न्यूयॉर्क प्रांत में आपातकाल की घोषणा करती हूं।
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में इस आपातकाल में अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाएगी और टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। सुश्री होचुल ने दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन पर चिंताओं के बीच प्रांत में आपातकाल की घोषणा की है।
अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा और कई यूरोपीय देशों ने नए वेरिएंट के कारण विदेशी नागरिकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।