वाशिंगटन। अमरीका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस (काेविड-19) के मामले बढ़ने के मद्देनजर बार, रेस्तरां और जिम पर कर्फ्यू लगा दी गयी है तथा किसी भी समारोह में सिर्फ 10 लोग शामिल हो सकेंगे।
न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू कुओमो ने बुधवार कोट्वीट कर कहा कि कोरोना के मामले फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। राज्य के बार और रेस्तरां सहित लाइसेंस वाली शराब की दुकानों रात दस बजे के बाद बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिम भी दस बजे के बाद बंद रहेंगे। ये नए राज्यव्यापी नियम शुक्रवार रात 10 बजे से प्रभावी होंगे।
उन्होंने कहा कि पूरे अमेरिका में कोरोना से स्थिति दिन- प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। हम जानते है कि कोरोना के फैलने का सबसे बड़ा कारण इंडोर समारोह और पार्टियां आयोजित करना है। इसलिए हमने यह फैसला किया है कि इंडोर समारोह और पार्टियों में सिर्फ 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे। न्यूयॉर्क में बुधवार को कोरोना के 5000 नए मामले सामने आने की पुष्टि हुई है।