हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया।
आईसीसी ने कहा कि मिशेल ने आचार संहिता की धारा 2.3 का उल्लंघन किया। उन्होंने शनिवार को दूसरी पारी के 62वें ओवर में विंडीज के कप्तान जैसन होल्डर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
आईसीसी ने बताया कि 29 वर्षीय ऑलराउंडर के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि अगर किसी खिलाड़ी के खाते में 24 महीने के अंदर चार डिमेरिट अंक जुड़ जाते हैं तो उस पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी और 134 रन से हराया तथा दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।