वेलिंगटन । भारतीय पुरुष टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में बुधवार को घुटने टेक दिए और उसे 80 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने ओपनर टिम सिफर्ट की 84 रन की तूफानी पारी से छह विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 19।2 ओवर मेें 139 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने इस जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारतीय टीम वनडे सीरीज में 4-1 की जीत हासिल कर इस मुकाबले में उतरी थी लेकिन उसे अपने मध्यक्रम की नाकामी से हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 29, विजय शंकर ने 27 और क्रुणाल पांड्या ने 20 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा एक, रिषभ पंत चार, दिनेश कार्तिक पांच, हार्दिक पांड्या चार, भुवनेश्वर कुमार एक और युजवेंद्र चहल एक रन बनाकर आउट हुए। खलील अहमद एक रन पर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 17 रन पर तीन विकेट लिए जबकि लोकी फर्ग्युसन ने 22 रन पर दो विकेट, मिशेल सेंटर्न ने 24 रन पर दो विकेट और ईश सोढी से 26 रन पर दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पारी में मात्र 43 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 84 रन बनाने वाले टिम सिफर्ट को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे ही ओवर में शिखर ने स्कॉट कुगेलजिन की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका उड़ाते हुए 17 रन बटोर डाले लेकिन तीसरे ओवर में कप्तान रोहित को साउदी की गेंद पर फर्ग्युसन ने सीमा रेखा के पास लपक लिया।
शिखर छठे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। फर्ग्युसन ने बेहतरीन यॉर्कर से शिखर को बोल्ड कर दिया। शिखर ने 18 गेंदों पर 29 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। रिषभ पंत को चौथे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह चार रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। विजय शंकर को सेंटनर ने आउट किया। शंकर ने 18 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए।
कार्तिक और पांड्या को लेग स्पिनर ईश सोढी ने निपटाया और भारता का स्कोर एक झटके में छह विकेट पर 77 रन होे गया। भारत ने 26 रन के अंतराल में अपने पांच विकेट गंवाए और उसका संघर्ष समाप्त हो गया। धोनी ने 31 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए और नौवें बल्लेबाज के रुप में 136 के स्कोर पर आउट हुए। साउदी ने धोनी का विकेट लिया। क्रुणाल पांड्या ने 18 गेंदों पर 20 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। सिफर्ट ने दो जीवन दान का पूरा फायदा उठाते हुए मैच विजयी 84 रन ठोके। सिफर्ट को उनके 17 रन के स्कोर पर पहले धोनी ने विकेट के पीछे और फिर कार्तिक ने आउटफील्ड में जीवन दान दिया। सिफर्ट ने इन जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपना पहला ट्वंटी-20 अर्धशतक बना डाला। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 14 रन था।
सिफर्ट ने अपनी 43 गेंदों की पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए। कॉलिन मुनरो ने 20 गेंदों पर 34 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 22 गेंदों पर 34 रन में तीन छक्के उड़ाए। रॉस टेलर ने 14 गेंदों पर 23 रन में दो छक्के मारे जबकि कुगेलजिन ने सात गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन ठोके। हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए लेकिन 51 रन भी लुटाए। भुवनेश्वर को 47 रन पर एक विकेट, खलील को 48 रन पर एक विकेट, क्रुणाल को 37 रन पर एक विकेट और चहल को 35 रन पर एक विकेट मिला।