माउंट मानगनुई । ओपनर मार्टिन गुप्तिल(138) के तूफानी शतक से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे में गुरूवार को 45 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
गुप्तिल ने 139 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुये 138 रन बनाये जो नये साल का पहला शतक भी है। न्यूजीलैंड ने गुप्तिल की शतकीय पारी से 50 ओवर में सात विकेट पर 371 रन का विशाल स्कोर बनाया। श्रीलंकाई टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 49 ओवर में 326 रन पर सिमट गयी। श्रीलंका के लिये कुशल परेरा ने 102 रन बनाये।
मैन ऑफ द मैच गुप्तिल ने कप्तान केन विलियम्सन (76) के साथ दूसरे विकेट के लिये 163 रन की साझेदारी की। विलियम्सन ने 74 गेंदों की पारी में छह चौके लगाये। रॉस टेलर ने 37 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन और जेम्स नीशम ने मात्र 13 गेंदों में छह छक्के उड़ाते हुये नाबाद 47 रन ठोके। श्रीलंका की ओर से कप्तान लसित मलिंगा, नुवान प्रदीप और तिषारा परेरा ने दो दो विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुये श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत की और 18वें ओवर तक 119 रन जोड़ डाले। श्रीलंका का 27वें ओवर तक स्कोर दो विकेट पर 178 रन था लेकिन इसके बाद रन गति के दबाव में श्रीलंका के विकेट गिरते रहे। ओपनर निरोशन डिकवेला ने 50 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन और परेरा ने 86 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के के सहारे 102 रन बनाये।
न्यूजीलैंड की ओर से नीशम ने 38 रन पर तीन विकेट, लोकी फग्यूर्सन ने 65 रन पर दो विकेट , ट्रेंट बोल्ट ने 65 रन पर दो विकेट और ईश सोधी ने 53 रन पर दो दो विकेट लिये।