ऑकलैंड। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैंचों की वनडे सीरीज के लिए छह फुट आठ इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को गुरुवार को घाेषित अपनी टीम में शामिल किया है।
ऑकलैंड के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज जैमिसन ने अभी तक न्यूजीलैंड की तरफ से काेई मैच नहीं खेला है। जैमिसन न्यूजीलैंड के सबसे लंबे क्रिकेटर हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 25 मैचों में 72 विकेट और लिस्ट ए मैचों में 33 विकेट हासिल किये हैं।
ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी के चोटिल होने के कारण जैमिसन को न्यूजीलैंड की टीम में शामिल होने का मौका मिला है। जैमिसन छह फुट आठ इंच (2.03 मीटर) लंबे हैं और अपनी टीम के बल्लेबाजी कोच दो मीटर लंबे पीटर फल्टन से भी उनका कद ज्यादा है। उन्होंने क्राइस्ट चर्च में भारत-ए के खिलाफ 49 रन पर चार विकेट लिए थे।