Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New Zealand capture series with 350th win - Sabguru News
होम Sports Cricket India vs New Zealand : 350वीं जीत के साथ न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा

India vs New Zealand : 350वीं जीत के साथ न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा

0
India vs New Zealand : 350वीं जीत के साथ न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा
New Zealand capture series with 350th win
New Zealand capture series with 350th win

ऑकलैंड। मार्टिन गुप्तिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने भारत को शनिवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 22 रन से हराकर 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड की यह जीत उसकी वनडे इतिहास में 350वीं जीत है।

न्यूजीलैंड ने गुप्तिल के 79 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 और टेलर के 74 गेंदों में छह चौके और दो छक्के के सहारे 73 रन की बदौलत 50 ओवर आठ विकेट पर 273 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 73 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में सात चौके और एक छक्के के सहारे 52 रन बनाए।

भारत की पारी में नवदीप सैनी ने 45, पृथ्वी शॉ ने 24, शार्दुल ठाकुर ने 18, कप्तान विराट कोहली ने 15, केदार जाधव ने नौ, लोकेश राहुल ने चार और मयंक अग्रवाल ने तीन रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 41 रन, काइल जैमीसन ने 42 रन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 54 रन और हैमिश बेनेट ने 58 रन देकर दो-दो विकेट लिया जबकि जेम्स नीशम को 52 रन देकर एक विकेट मिला।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और गुप्तिल तथा हेनरी निकोल्स (41) ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई जिसे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने निकोल्स को पगबाधा आउट कर तोड़ा। निकोल्स ने 59 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए।

पहला विकेट गिरने के बाद गुप्तिल ने टॉम बल्नदेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 26.3 ओवर में 142 रन था और उसकी स्थिति बेहद मजबूत लग रही थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने बल्नदेल को आउट कर गुप्तिल के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ दिया। बल्नदेल ने 25 गेंदों में तीन चौके के सहारे 22 रन बनाए।

गुप्तिल हालांकि पिच पर टिक कर अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे लेकिन तेजी से रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। गुप्तिल के बाद पिछले मुकाबले में शतक जड़ने वाले टेलर ने मोर्चा संभाला और इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया।

बड़े स्कोर की ओर से अग्रसर कीवी की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब रवींद्र जडेजा ने कप्तान टॉम लाथम को पगबाधा आउट कर दिया। लाथम ने सात रन बनाए। इसके बाद जेम्स नीशम भी तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए और तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को शार्दुल ने श्रेयर अय्यर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। उन्होंने एक चौके की मदद से पांच रन बनाए।