Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New Zealand cricketer Trent Bolt and Colin de Grandhomme out of second test - Sabguru News
होम Sports Cricket न्यूजीलैंड को लगा झटका, ये दो खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर

न्यूजीलैंड को लगा झटका, ये दो खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर

0
न्यूजीलैंड को लगा झटका, ये दो खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर
New Zealand cricketer Trent Bolt and Colin de Grandhomme out of second test
New Zealand cricketer Trent Bolt and Colin de Grandhomme out of second test
New Zealand cricketer Trent Bolt and Colin de Grandhomme out of second test

हैमिल्टन। तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम से बाहर हाे गये हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बोल्ट और ग्रैंडहोम को माउंट मानगनुई में पहले टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वे बाकी सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

ग्रैंडहोम को पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जबकि बोल्ट को पसलियों में खिंचाव है, इस कारण से वह पहले टेस्ट के आखिरी दिन केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। टीम के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने बताया कि बोल्ट के स्कैन में उनकी चोट की पुष्टि हुई है और वह तेज़ गेंदबाज़ को लेकर केई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। न्यूजीलैंड को अगले महीने आस्ट्रेलिया से तीन टेस्टों की सीरीज़ खेलनी है।

नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया है जबकि तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फग्यूर्सन तथा लेग स्पिनर टॉड एस्ले वापिस टीम से जुड़ गये हैं।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के सिडान पार्क में 29 नवंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पहले टेस्ट में कीवी टीम ने पारी और 65 रन से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई है।