डुनेडिन । टिम साउदी (65 रन देकर 6 विकेट) की धारदार गेंदबाजी और अनुभवी रॉस टेलर की 69 रन की शानदार अर्धशतीय पारी की बदौलत मेजबान न्यूजीलैंड ने बुधवार को यूनीवर्सिटी ओवल मैदान में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में बंगलादेश को 88 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।
न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोल्स (64) और रॉस टेलर (69) के अर्धशतकों तथा उनके बीच 92 रन की शानदार साझेदारी और कप्तान टॉम लाथम (59) रन की बेहतरीन पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाकर बंगलादेश के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की टीम शब्बीर रहमान (102) की घुआंधार शतकीय पारी के बावजूद 47.2 ओवर में 242 रन पर सिमट गई। साउदी ने बंगलादेश के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को मात्र तीन रन पर पवेलियन भेज कर अपनी टीम का काम आसान कर दिया। साउदी ने रहमान को अपनी गेंद पर कैच करने के अलावा निचले क्रम में दो विकेट भी लिए। साउदी को मैन अॉफ द मैच और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
बंगलादेश ने अपने पांच विकेट 61 पर गंवा दिए थे लेकिन रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने छठे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। रहमान ने 110 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्के की मदद से 102 रन और सैफुद्दीन ने 63 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रन बनाए। रहमान आखिरी बल्लेबाज के रुप में टीम के 242 के स्कोर पर आउट हुए। रहमान ने मेहदी हसन (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे पहले ओवर में तमीम इकबाल और सौम्य सरकार के रुप में तगड़ा झटका लगा। दोनों का विकेट तेज गेंदबाज साउदी ने लिया। इसके बाद बंगलादेश की टीम पूरी तरह ढेर हो गई और आधी टीम मात्र 61 रन पर पवेलियन लौट गई।
हालांकि शब्बीर रहमान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 102 रन की शतकीय पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद बंगलादेश की पूरी टीम 47.2 ओवर में 242 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मेजबान न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9.2 ओवर में 65 रन देकर छह विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट ने नौ ओवर में 37 रन देकर दो और मुनरो ने पांच ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को बंगलादेश के तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा ने पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। मुनरो ने सात रन बनाए और उनका विकेट 21 रन के स्कोर पर गिरा।
मुनरो के आउट होने के बाद मार्टिन गुप्तिल ने कुछ अच्छे शाट्स खेलकर टीम को मजबूती दी लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर नहीं चल सकी और वह मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर तमीम इकबाल को कैच थमा बैठे। गुप्तिल ने 40 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद हेनरी निकोल्स और अनुभवी रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और दोनों ने बेहतरीन साझेदारी करके टीम के स्कोर को 151 रन तक पहुंचा दिया। दोनों की साझेदारी और परवान चढ़ती तब तक बंगलादेश के मेहदी हसन ने निकोल्स को तमीम के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। निकोल्स ने 74 गेंदों में सात चौकों की मदद से 64 रन बनाए।
रॉस टेलर ने कुछ अच्छे शाट्स खेले और टीम को संभाले रखा। 69 रन के स्कोर पर खेल रहे टेलर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर सौम्य सरकार को अपना कैच थमा बैठे को पवेलियन लौट गए। टेलर ने अपनी पारी में 82 गेंदों में सात चौकों की मदद से 69 रन बनाए। टेलर अपनी इस पारी के साथ ही न्यूजीलैंड के वनडे में शीर्ष स्कोरर बन गए। उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग के 8007 रन को पीछे छोड़ दिया।
कप्तान टॉम लाथम 59 और जेम्स नीशम 37 रन बनाकर आउट हुए जबकि कॉलिन डी मुनरोे 37 और मिशेल सेंटनर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश की ओर से रहमान ने 10 ओवर में 93 रन लुटाकर दो विकेट लिए जबकि रुबेल हुसेन ने नौ ओवर में 64 रन देकर एक विकेट, मुर्तजा ने 10 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट, सैफुद्दीन ने 10 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट और हसन ने नौ ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया।