Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New Zealand masjid Firing remains save Bangladesh Cricket Team - न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हमला, बड़ी मुश्किल से बची बांग्लादेशी क्रिकेट टीम - Sabguru News
होम Breaking न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हमला, बड़ी मुश्किल से बची बांग्लादेशी क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हमला, बड़ी मुश्किल से बची बांग्लादेशी क्रिकेट टीम

0
न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हमला, बड़ी मुश्किल से बची बांग्लादेशी क्रिकेट टीम
New Zealand masjid Firing remains save Bangladesh Cricket Team
New Zealand masjid Firing remains save Bangladesh Cricket Team
New Zealand masjid Firing remains save Bangladesh Cricket Team

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार सुबह गोलीबारी में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार बांग्लादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने वाली थी तभी उसमें हमला हो गया। इस हादसे के बाद बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा कि पूरी टीम हमले में सुरक्षित बच गयी है। डरावना अनुभव, कृपया हमारे लिए दुआ करें।

न्यूजीलैंड के कैंटरबरी पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि डीन्स एवेन्यू क्राइस्टचर्च में एक गंभीर घटना घटी है। कृपया उस स्थान पर जाने से बचें। आगे की सूचना आप तक पहुंचाई जाएगी।

क्रिकइंफो के मुताबिक घटना के बाद बंगलादेश की टीम हेगले ओवल में ड्रेसिंग रुम में बंद है। इस हादसे के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच शनिवार से शुरू होने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के आसार है।

बांग्लादेशी टीम के मैनेजर खालेद मसूद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में बने हुए हैं। एनजेडसी की वेबसाइट के अनुसार बांग्लादेशी टीम को जल्द से जल्द स्वदेश पहुंचाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के दौरान क्राइस्टचर्च की मस्जिद में एक बंदूकधारी ने अंधाधुन गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री आर्डेन ने बताया कि यह एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया हमला था। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया कि हमलावरों की पहले से कोई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने की कोई सूचना थी।

इस बीच आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने कहा कि क्राइस्टचर्च मस्जिद पर हुआ हमला एक चरमपंथी ने अंजाम दिया है जो आस्ट्रेलियाई मूल का है। हालांकि उन्होंने जांच के चलते इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि क्राइस्टचर्च में मारे गए सभी लोगों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश बोर्ड के साथ मिलकर यह संयुक्त फैसला लिया है कि हेग्ले ओवल टेस्ट को रद्द कर दिया जाए। दोबारा हम यह बात स्पष्ट करना चाहते हैं कि दोनों टीमें और सपोर्ट स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि हम सभी इस घटना से भयभीत और सकते में हैं और मुझे यकीन है कि न्यूजीलैंड के लोग भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे। हम दोनों टीमों के खिलाड़ियों से संपर्क में है और उन्हें जो भी मदद चाहिए उसके लिए पूरा समर्थन देने को तैयार हैं। हम प्रशासन से भी लगातार सलाह ले रहे हैं।

न्यूजीलैंड पुलिस आयुक्त माइक बुश ने बताया कि इस मामले में चार लोगों की अभी तक गिरफ्तारी की गई है। इस हमले में विभिन्न प्रकार के आधुनिक विस्फोटकों का उपयोग किया गया था जो वाहनों से जुड़े हुए थे।

प्रधानमंत्री आर्डेन ने अपने बयान में इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड में इस तरह के चरमपंथ और हिंसा की कोई जगह नहीं है। मैं कह सकती हूं कि यह न्यूजीलैंड के इतिहास में काला दिन है, मैं इसे सबसे भयावह हिंसात्मक हादसे के रूप में देखती हूं।

उन्होंने कहा कि यह हमला ऐसी जगह हुआ जो लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, जहां उन्हें एक सुरक्षित माहौल मिलना चाहिये था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड में ऐसी हिंसा की जगह नहीं है। जो लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं, उनके लिए न्यूजीलैंड उनका घर है और वे यहां सुरक्षित होने चाहिए। जिन लोगों ने इस हादसे को अंजाम दिया है उनके लिए न्यूजीलैंड के समाज में कोई जगह नहीं है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हेग्ले टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड डेवलपमेंट टीम और आस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टीम के मैचौं को भी एहतियातन रद्द कर दिया है। ये मैच लिंकन स्थित बर्ट सटक्लिफ ओवल में होने थे।