नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी के बढ़ाते मामलों के बीच कुछ खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने और स्वदेश लौटने की खबरों के बावजूद न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी भारत में ही रहेंगे औरआईपीएल में खेलेंगे।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने यह जानकारी दी है। मिल्स ने कहा, इस बात में कोई संदेह नहीं की कि वे इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि भारत में क्या हो रहा है और जो वे देख रहे हैं। लेकिन वे साथ ही महसूस कर रहे हैं कि उनकी आईपीएल फ्रैंचाइजी उनका बेहतर ख्याल रख रही हैं और वे अपने बबल में सुरक्षित हैं।
मिल्स ने कहा, होटल में चार टीमें हैं और होटल लॉक्ड डाउन है। खिलाड़ियों के सामने चुनौती तब आती है जब उन्हें एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसफर किया जाता है तब उन्हें पीपीई गियर पहनने की जरूरत होती है और ऐसे में खतरा सबसे ज्यादा होता है। वे उत्सुक हैं लेकिन ठीक भी हैं। किसी ने भी ऐसा संकेत नहीं दिया है कि वे वापस जाना चाहते हैं।