ऑकलैंड । न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। कीवी चयनकर्ताअों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑलराउंडर डेरिल मिशेल और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को मौका देते हुए टीम में शामिल किया है।
घरेलू टीम नार्थर्न डिस्ट्रिक के ऑलराउंडर मिशेल को टी-20 सीरीज के तीनों मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है जबकि टिकनर को लॉकी फर्गुसन के स्थान पर केवल अंतिम टी-20 मैच के लिए ही टीम में शामिल किया गया है। दोनों ही कीवी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार फार्म में हैं।
भारत के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है- केन विलियम्सन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन (शुरुआती दो मैचों के लिए), मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कगेलेन, डेरेल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनेर (तीसरे मैच के लिए)।
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को इस सीरीज में आराम दिया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्वंटी-20 सीरीज का पहला मैच छह फरवरी को वेलिंगटन में खेला जायेगा, आठ फरवरी को ऑकलैंड में सीरीज का दूसरा मैच होगा जबकि 10 फरवरी को हेमिल्टन में सीरीज के अंतिम मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हाेंगी। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंंवाने के बाद कीवी टीम ट्वंटी-20 सीरीज में हिसाब बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी।
इससे पहले भारत ने सोमवार को माउंट मौंगानुई में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हराकर 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।