Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
न्यूजीलैंड टेस्ट: विलियम्सन के रिकार्ड शतक से न्यूजीलैंड मजबूत
होम Sports Cricket न्यूजीलैंड टेस्ट: विलियम्सन के रिकार्ड शतक से न्यूजीलैंड मजबूत

न्यूजीलैंड टेस्ट: विलियम्सन के रिकार्ड शतक से न्यूजीलैंड मजबूत

0
न्यूजीलैंड टेस्ट: विलियम्सन के रिकार्ड शतक से न्यूजीलैंड मजबूत
New Zealand Test New Zealand strong help Williamson record century
New Zealand Test New Zealand strong help Williamson record century
New Zealand Test New Zealand strong help Williamson record century

ऑकलैंड. कप्तान केन विलियम्सन(102) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले Day-night क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिये रिकार्ड 18वीं शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को यहां ईडन पार्क में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

बारिश के कारण मैच में जब स्टम्प्स घोषित किया गया तब न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिये थे और उसके पास 171 रन की बड़ी बढ़त हो गयी थी।

मैच के दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण समय से पहले स्टम्प्स घोषित करना पड़ा। उस समय तक न्यूजीलैंड ने 92.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिये थे। हैनरी निकोल्स 49 रन और बीजे वाटलिंग 17 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।

इससे पहले सुबह कीवी टीम ने पारी को कल के तीन विकेट पर 175 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। विलियम्सन (91) और निकोल्स(24) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान विलियम्सन ने मैच में 220 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली जो उनके करियर का 18वां टेस्ट शतक है।

विलियम्सन इस शतक के साथ ही न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये हैं। उन्होंने अपने टीम साथी रॉस टेलर और पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 17-17 टेस्ट शतक हैं। क्रो ने 77 मैचों में और टेलर ने 84 मैचों में 17-17 शतक बनाये हैं जबकि विलियम्सन ने अपने 64वें मैच में 18वें शतक के साथ नया रिकार्ड बना लिया है