Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New Zealand won the series by Martin Guptill's second consecutive century - मार्टिन गुप्तिल के लगातार दूसरे शतक से न्यूज़ीलैंड ने जीती सीरीज - Sabguru News
होम Sports Cricket मार्टिन गुप्तिल के लगातार दूसरे शतक से न्यूज़ीलैंड ने जीती सीरीज

मार्टिन गुप्तिल के लगातार दूसरे शतक से न्यूज़ीलैंड ने जीती सीरीज

0
मार्टिन गुप्तिल के लगातार दूसरे शतक से न्यूज़ीलैंड ने जीती सीरीज
New Zealand won the series by Martin Guptill's second consecutive century
New Zealand won the series by Martin Guptill's second consecutive century
New Zealand won the series by Martin Guptill’s second consecutive century

क्राइस्टचर्च । जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ओपनर मार्टिन गुप्तिल (118) के लगातार दूसरे शतक से न्यूज़ीलैंड ने बंगलादेश को दूसरे वनडे में शनिवार को आठ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

बंगलादेश की टीम 49.4 ओवर में 226 रन पर ढेर हो गयी जबकि न्यूज़ीलैंड ने 36.1 ओवर में दो विकेट पर 229 रन ठोककर एकतरफा जीत हासिल कर ली। गुप्तिल ने मात्र 88 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 118 रन की मैच विजयी जारी खेली जिसके लिए उन्हें लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

गुप्तिल ने नेपियर में पहले वनडे में नाबाद 117 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से जीत दिलाई थी और दूसरे वनडे में भी उन्होंने 118 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से जीत दिलाई। दिलचस्प तथ्य यह रहा कि गुप्तिल ने अपना 16वां वनडे शतक 16 फरवरी को बनाया। गुप्तिल को भारत के खिलाफ हाल की सीरीज में लगातार संघर्ष करना पड़ा था और भारत के खिलाफ चार वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 15 रन रहा था लेकिन बंगलादेश के खिलाफ उन्होंने लगातार दो शतक बना डाले हैं।

गुप्तिल ने हेनरी निकोल्स के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन और कप्तान केन विलियम्स (नाबाद 65) के साथ दूसरे विकेट के लिए 143 रन जोड़े। निकोल्स ने 23 गेंदों में 14 रन और विलियम्सन ने 86 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बनाये। रॉस टेलर ने 20 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाये।

इससे पहले बंगलादेश की पारी में मोहम्मद मिथुन ने 57, शब्बीर रहमान ने 43, मुश्फिकुर रहीम ने 24 और सौम्या सरकार ने 22 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से लोकी फर्ग्युसन ने 43 रन पर तीन विकेट, टॉड एस्टल ने 52 रन पर दो विकेट और जेम्स नीशम ने 21 रन पर दो विकेट लिए।