लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गोमती नगर विस्तार स्थित इकाना अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर ‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने सोमवार को बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोट्र्ससिटी प्रालि एवं जीसी कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेन्ट इण्टस्ट्रीज प्रालि के मध्य हुए एग्रीमेंट में दी गई व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि इस स्टेडिम में मंगलवार को पहला अन्तरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट भारत और वेस्टइण्डीज के साथ खेला जाएगा।
इकाना स्टेडियम को लेकर भाजपा और सपा में खींचतान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने इस स्टेडियम का सारा श्रेय लेने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा की कड़ी आलोचना की है।
समाजवादी सरकार के कार्यकाल में निर्मित इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मंगलवार शाम दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम के नाम परिवर्तन की घोषणा कर सकते हैं और स्टेडियम का नया नाम अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हो सकता है।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के स्वागत के मौके पर अखिलेश ने कहा कि लखनऊ अपनी तहजीब और मेहमाननवाजी के लिए मशहूर है इसलिए उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच मैच सद्भावपूर्ण वातावरण में स्वस्थ स्पर्धा की भावना से खेला जाएगा और खिलाड़ियों को लखनऊ का माहौल पसंद आएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में 1994 में भारत-श्रीलंका के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया था। तब से 24 साल बाद अब लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मैच होने जा रहा है। विश्वस्तरीय इकाना स्टेडियम सभी आधुनिकतम खेल सुविधाओं से लैस है।
इस अवसर पर सपा के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की कृतघ्नता की हद तो यह है कि राजनीतिक सामान्य शिष्टाचार निभाते हुए भी अखिलेश के प्रति आभार तक व्यक्त नहीं किया जबकि यह विश्वस्तरीय इकाना स्टेडियम उन्हीं की देन है।
मंगलवार को इस स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का सपना कल साकार होगा। इसके लिए प्रदेश की जनता, खेलप्रेमी और विशेषकर क्रिकेट खिलाड़ी अखिलेश के प्रति आभार मानते हैं।
चौधरी ने कहा कि एक दिसम्बर 2013 में अखिलेश ने घोषणा की थी कि वह लखनऊ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की भेंट देंगे। समय-समय पर स्वयं जाकर अखिलेश स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति देखते रहे थे।
अब जब इकाना स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन है तब उनसे ज्यादा खुश और कौन होगा? शहीद पथ पर बने इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के अलावा नए खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि समाजवादी सरकार में ही खेल-खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान देने की परम्परा शुरू हुई थी। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को यशभारती से भी सम्मानित किया गया। अखिलेश स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी है।