Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
माउंट आबू की समस्या के समाधान के लिए नवगठित मॉनिटरिंग कमेटी गंभीर : रतन देवासी - Sabguru News
होम Latest news माउंट आबू की समस्या के समाधान के लिए नवगठित मॉनिटरिंग कमेटी गंभीर : रतन देवासी

माउंट आबू की समस्या के समाधान के लिए नवगठित मॉनिटरिंग कमेटी गंभीर : रतन देवासी

0
माउंट आबू की समस्या के समाधान के लिए नवगठित मॉनिटरिंग कमेटी गंभीर : रतन देवासी

 

रतन देवासी
रतन देवासी।

माउंट आबू। विधानसभा में पूर्व मुख्य उपसचेतक रतन देवासी ने कहा कि पर्यटन स्थल माउंट आबू के लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर नवगठित मॉनिटरिंग कमेटी पूरी तरह से गंभीर है। देवासी आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पाण्डव भवन में संगठन द्वारा नवगठित मॉनिटरिंग कमेटी के स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नवगठित मॉनिटरिंग कमेटी अध्यक्ष स्थानीय नागरिक होने से उन्हें यहां की समस्याओं की विस्तारपूर्वक जमीनी स्तर पर जानकारी है। माउंट के वाशिंदों की मॉनिटरिंग कमेटी से बहुत सी उम्मीदें बढ़ गई हैं। उन्होंने नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि कमेटी से लोगों की जो आशायें, अपेक्षायें हैं उस पर कमेटी पूरी तरह खरी उतरेगी। माउंट आबू पर पिछले लंबे समय से समस्याओं के अंबार का जो ग्रहण लगा था उससे ढांचागत स्वरूप प्रदान करने में निंसदेह ही समय लगेगा, भारी मेहनत की जरूरत है।

मॉनिटरिंग कमेटी अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा कि जीर्णशीर्ण भवनों में डर-डरकर आवास कर रहे लोगों को राहत देने का कार्य आंरभ कर दिया गया है। जिसके अतंर्गत निजी स्वामित्व के विधिमान्य भूखंडों पर स्नानागार, शौचालय की निर्माण स्वीकृति दी जा रही है।

लंबे समय से चली आ रही नागरिकों की मांग को देखते हुए निर्माण सामग्री परिवहन को जारी होने वाली टोकन व्यवस्था का सरलीकरण किया जा रहा है। जिससे लोगों को शीघ्र ही टोकन जारी हों उसकी कारगर व्यवस्था की गई है। सीमेंट एवं अन्य निर्माण कार्यों की सामग्री अब माउंट आबू में ही मिल सकेगी। जिसकी कारगर व्यवस्था की प्रक्रिया को मूर्तरूप दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि माउंट आबू के विकास की गति जो अवरूद्ध सी हो गई थी उसे गतिमान किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को व्यापक स्तर पर जनजागृति लाई जाएगी। प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए निजी तौर पर दृढ़ संकल्पित होने के साथ सार्वजनिक स्तर पर भी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

संगठन की संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके शशि प्रभा बहन ने कहा कि ऋषिमुनियों की तपस्यास्थली माउंट आबू में आने वाले लोगों को सुख, शांति की अुनभूति हो उसके लिए सामाजिक, आध्यात्मिक व पारिवारिक व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने में तत्पर रहना चाहिए। संगठित रूप से किए गए कार्य हमेशा सफल होते हैं।