अजमेर/पुष्कर। राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने आज सुबह तीर्थराज पुष्कर में पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर भगवान ब्रह्मा का आशीर्वाद लिया।
गहलोत राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद रविवार रात पहली बार पुष्कर पहुंचे जहां भाजपा मंडल के अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी एवं नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने अगवानी की। वह रात में पुष्कर के जमनीकुंड स्थित रिसोर्ट में ठहरे और सुबह वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सामाजिक दूरी की पालना करते हुए तीर्थ पुरोहित की सहायता से पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की।
पुष्कर के मालियान मंदिर में माली समाज की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी किया जाएगा। इस मौके पर गहलोत को लॉकडाउन अवधि के दौरान गुलाब की खेती एवं उसके उत्पाद पर आए संकट से भी अवगत कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पुष्कर में बड़ी मात्रा में गुलाब की खेती होती है और निर्यात किया जाता है। गुलाब की खेती के माध्यम से अनेक उत्पादों का निर्माण भी होता है लेकिन लॉकडाउन के चलते गुलाब का कारोबार पूरी तरह चरमराया हुआ है।
अजमेर में माली समाज की ओर से स्वागत
अजमेर माली समाज की ओर से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत रविवार को उनके पुष्कर जाते समय यूनिवर्सिटी चौराहे पर शानदार स्वागत किया। महात्मा ज्योतिबा फुले जागृति मंच व फुल-मंडी, मदारगेट, अजमेर के तत्वावधान मे माली सैनी समाज ने गहलोत को राज्यसभा सांसद चुने जाने पर बधाई दी। इस मौके पर मेयर धर्मेंद्र गहलोत, भाजपा शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा, पार्षद अनिश मोयल, महात्मा ज्योतिबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती बाबा सांखला, पुनमचन्द मारोठिया, घीसु गढवाल, पार्षद संतोष मौर्य, महेश चौहान, हनिश मारोठिया, मनीष मारोठिया, दिलीप गढवाल, अनिल मौर्य, हेमराज सिसोदिया, हिमांशु चौहान, सुरेन्द्र बागडी समेत समाज बंधु उपस्थित रहे।