Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर प्रदेश : नए मंत्रियों की अगुवाई में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू - Sabguru News
होम Breaking उत्तर प्रदेश : नए मंत्रियों की अगुवाई में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू

उत्तर प्रदेश : नए मंत्रियों की अगुवाई में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू

0
उत्तर प्रदेश : नए मंत्रियों की अगुवाई में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू

लखनऊ। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले सांसदो के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा अभियान की शुरूआत की।

जन आशीर्वाद यात्रा के लिए यहां पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी, केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का स्वागत चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया।

पार्टी महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला, राज्यमंत्री संजय राय और अन्य मंत्री एवं पार्टी कार्यकर्ता जन आशीर्वाद यात्रा के लिए केन्द्रीय मंत्रियों का स्वागत किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा मथुरा के वृंदावन से यात्रा की शुरूआत की जबकि नई दिल्ली से वृंदावन सड़क मार्ग पर वर्मा का स्वागत जगह जगह किया गया।

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बस्ती जिले से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की वहीं कौशल किशोर उन्नाव के मोहान से अपने अभियान का आगाज किया। अजय मिश्रा हरदोई के संडीला से यात्रा निकाली।

जन आशीर्वाद यात्रा निकालने से पहले केन्द्रीय मंत्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के सभी वर्गो के विकास के अलावा गांव, गरीब, किसान के हितों की रक्षा सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र के साथ कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के हितों के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है। उन्होने कहा कि सभी जनहित के काम लोगों के आशीर्वाद के बगैर पूरे नहीं हो सकते और लोगों के आशीर्वाद के लिए यात्रा का आयोजन किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 16 से 20 अगस्त तक चलने वाली यात्रा साढ़े तीन हजार किमी की दूरी तय करेगी और इस दौरान तीन दर्जन लोकसभा और 120 विधानसभा क्षेत्रों को मापेगी। लोध समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएल वर्मा वृंदावन से यात्रा की शुरूआत कर आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में यात्रा का समापन करेंगे।

केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल 18 अगस्त को फिरोजाबाद से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और मथुरा में समापन करेंगे। केन्द्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह 17 अगस्त को ललितपुर से यात्रा की शुरूआत करेंगे और झांसी, महोबा, बांदा और चित्रकूट के रास्ते 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेंगे।

उन्नाव के मोहान से यात्रा की शुरूआत करने वाले कौशल किशोर रायबरेली और बाराबंकी होते हुए सीतापुर में 18 अगस्त को यात्रा का समापन करेंगे वहीं अजय मिश्रा हरदोई के संडीला से चलकर लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अंबेडकरनगर पहुंचेंगे।