सबगुरु न्यूज-सिरोही। सबगुरु न्यूज द्वारा पिछले दो दिनों से चलाए जा रहे जिला चिकित्सालय की बदहाली के अभियान का मंगलवार को असर सामने आया। लंबे अरसे बाद जिला प्रशासन ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
एडीएम गीतेश मालवीय चिकित्सालय के निरीक्षण को पहुंचे तो उन्हें वो अनुशासनहीनता भी मिली जिसका जिक्र सबगरु न्यूज ने मरीजों से मिलने के बाद अपनी दो खबरों में किया था। कोरोना काल में चिकित्सालय में इस तरह की अव्यवस्था की सूचना सामने आने पर जिला प्रशासन ने विस्तृत निरीक्षण किया।
-दूसरे कक्ष में बैठे मिला चिकित्सा स्टाफ
वैसे पर्ची काउंटर सोमवार को नियमित हो गया था, लेकिन चिकित्सा स्टाफ के दूसरे कक्षों में बैठने का जिक्र जो सबगुरु न्यूज ने किया था वो मंगलवार को निरीक्षण के दौरान भी मिला।
दूसरे कमरे के चिकित्सा स्टाफ के एक अन्य कक्ष में बैठे मिलने और एडीएम ने उन्हें मरीजों की सहूलियत के लिए अपने ही कमरे में बैठे रहने को कहा। उन्होंने बाद में पीएमओ के सामने चिकित्सा स्टाफ
के इस तरह ओपीडी के समय में अन्यत्र बैठने को अनुशासनहीनता बताया।
-पांच अधिकारियों के दल ने किया निरीक्षण
एडीएम गीतेश मालवीय ने सबगरु न्यूज को बताया कि जिला चिकित्सालय के निरीक्षण और अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए पांच अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इनकी विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि कुछ कमियां मिली हैं, जिनके सुधार को हम लिखकर भेजेंगे।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के कमरे में बैठने, पर्ची काउंटर और मेडिसिन काउंटर पर कर्मचारियों के रहने जैसी सामान्य व्यवस्था अनुशासित हो जाएंगी तो सबकुछ दुरुस्त नहो जाएगा।
-लोगों ने सबगरु न्यूज के प्रयास को सराहा
सिरोही जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को कड़ी डर कड़ी सामने लाने के सबगरु न्यूज के प्रयासों को लोगों ने सराहा। इतना ही नहीं उन्होंने सिरोही जिला चिकित्सालय में सामान्य चिकित्सा व्यवस्था की अन्य खामियों से भी सबगुरु न्यूज को सन्देश भेजकर अवगत करवाया।
सबगुरु न्यूज द्वारा प्रसारित जिला चिकित्सालय में अनुशासनहीता और लापरवाही के सिलसिलेवार समाचार…
बदहाल जिला चिकित्सालय, सीसीटीवी कैमरों के बावजूद गांधारी बना प्रशासन – https://www.sabguru.com/18-22/lack-of-monitoring-in-sirohi-district-hospital-increases-problem-of-patients/
बदहाल जिला चिकित्सालय: पर्ची लेकर जाओ, विजिटिंग कार्ड लेकर आओ – https://www.sabguru.com/18-22/visiting-card-nexus-active-in-sirohi-district-hospital/