Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
News impact: Si visit to construction site and stoped work - Sabguru News
होम Latest news इम्पेक्ट: सफाई निरीक्षक पहुंचे, काम रुकवाया

इम्पेक्ट: सफाई निरीक्षक पहुंचे, काम रुकवाया

0
इम्पेक्ट: सफाई निरीक्षक पहुंचे, काम रुकवाया
सिरोही के अनादरा रोड पर निर्माण स्थल पर शनिवार को अवकाश के दिन बिना अनुमति के निर्माण स्थल पर आरसीसी डालते मजदूर
सिरोही के अनादरा रोड पर निर्माण स्थल पर शनिवार को अवकाश के दिन बिना अनुमति के निर्माण स्थल पर आरसीसी डालते मजदूर
सिरोही के अनादरा रोड पर निर्माण स्थल पर शनिवार को अवकाश के दिन बिना अनुमति के निर्माण स्थल पर आरसीसी डालते मजदूर

सबगुरु न्यूज:सिरोही। अनादरा चौराहे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर एक कॉमर्शियल कन्वर्जन के लिए लगाई गई साइट पर शनिवार अवकाश के दिन आरसीसी डालने का काम को सबगुरु न्यूज की खबर प्रकाशन के एक घण्टे के अंदर ही बन्द करवा दिया गया। https://www.sabguru.com/18-22/illegal-building-constructor-directly-challenges-to-highcourt-sirohi-mla-and-district-collector/

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक महावीर ने मौके ओर जाकर काम रुकवाया। ये निर्माण स्थल सिरोही के मास्टर प्लान 2030 में रेजिडेंशियल क्षेत्र में पड़ता है। ऐसे में यहां का कन्वर्जन नहीं हो सकता। उसके बिना कॉमर्शियल निर्माण की अनुमति नहीं मिल सकती।
-एम्पावर्ड कमिटी के पास आने के बाद हुई ये हरकत

राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा जोनल प्लान बने बिना रेजीडेंशीयल क्षेत्र को कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए कन्वर्ट करने की अनुमति नहीं है। सिरोही में ही अनादरा चौराहे से रेवदर, शिवगंज और आबूरोड मार्ग के दोनो तरफ का क्षेत्र सिरोही के मास्टर प्लान 2030 में रेजिडेंशियल ज़ोन में है।
राजस्थान हाईकोर्ट में गुलाब कोठारी की याचिका में बिना जोनल सब प्लान के मास्टर प्लान में दिए ज़ोन को परिवर्तित करने की अनुमति नहीं है। सिरोही का जोनल सब प्लान राज्य सरकार को भेजा हुआ है। नगर निकायों में भवन निर्माण  की अनुमति देना भवन निर्माण समिति के अधीन होता है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत इनके अधिकार एम्पावर्ड कमिटी में समाहित कर दिए हैं। इसके बाद सभी निर्माण अनुमतियाँ उनके हाथ में ही है। ऐसे में ये अनियमितता उनके सर्वे सर्वा रहते हुए हो रही है।

-जल्द आएगा जोनल प्लान

सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने सबगुरु न्यूज द्वारा बिना कन्वर्जन के अवैध निर्माण करने की खबर के बाद ये मामला जांच के लिए जिला कलेक्टर को भेजा था। जांच के बाद ये सामने आने पर कि इस इलाके का जोनल सब प्लान अनुमत नहीं हुआ है ऐसे में इसका कन्वर्जन नहीं हो सकता।

लोढ़ा ने सबगुरु न्यूज को बताया कि सिरोही के जोनल सब प्लान को राज्य सरकार को भेजा जा चुका है।अप्रैल अंत या मई के सप्ताह तक ये स्वीकृत हो जाएगा। इसके बाद उक्त मार्गों के भूखंडों का कॉमर्शियल कन्वर्जन हो सकेगा। जिससे नगर परिषद की निजी आय बढ़ेगी, जो सिरोही के विकास में लग सकेगी।

सिरोही: छुट्टी में अवैध निर्माणकर्ताओं की हाइकोर्ट, सिरोही विधायक और जिला कलेक्टर को सीधी चुनौती