Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
next chief minister of maharashtra shiv sena - Sabguru News
होम Headlines इस बार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा : उद्धव ठाकरे

इस बार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा : उद्धव ठाकरे

0
इस बार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा : उद्धव ठाकरे
uddhav thackeray
uddhav thackeray
uddhav thackeray

महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना मिलकर लड़ रहे हैं । राज्य में दोनों पार्टी भले ही चुनाव मिलकर लड़ रही हैं लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भाजपा पर हमला करने से चूकते नहीं हैं । उद्धव ठाकरे के दिए गए एक नए बयान से भाजपा को फिर पसोपेश में डाल दिया । उद्धव ठाकरे ने ‘सामना’ के लिए एक इंटरव्यू दिया है । इस इंटरव्यू में ठाकरे ने शिवसेना की आगामी रणनीतियों, बीजेपी के साथ गठबंधन और सीएम पद को लेकर जवाब दिए हैं ।

उन्होंने यह वचन भी दिया कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा । उद्धव ठाकरे ने कहा कि 24 तारीख के बाद मैं दोबारा बोलूंगा । ( इस दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे ) उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने राजनीति से संन्यास ले लिया है और खेती करने गया हूं । मैं यहीं हूं, मुख्यमंत्री पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सहमति पर उन्होंने कहा, कोई सुने या न सुने, ये वचन मैंने किसी से पूछकर नहीं दिया ।

लोकसभा चुनाव में अमित शाह मेरे पास स्वयं आए थे : उद्धव

भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, लोकसभा चुनाव में हमने गठबंधन किया क्योंकि उस समय स्वयं अमित शाह मेरे पास आए थे । ठाकरे ने कहा कि हालांकि, विधानसभा चुनाव में वो दृश्य दिखाई नहीं दे रहा है । अब तक अमित भाई की प्रत्यक्ष सहभागिता कम दिखाई दी है । लेकिन उनका और मेरा हमेशा संपर्क बना रहा । उस समय वो आए थे क्योंकि हमारा गठबंधन नहीं था । मालूम हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों में शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । एनडीए के छोटे घटक जैसे आरपीआई और आरएसपी 14 सीटों पर लड़ रहे हैं जबकि 150 सीटों पर भाजपा मैदान में हैं । राज्य में 21 अक्टूबर को वोटिंग और 24 को नतीजे घोषित किए जाएंगे ।

शंभूनाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार