नई दिल्ली । नोकिया एन्ड्रॉयड स्मार्टफोंस का अपना पोर्टफोलियो निरंतर मजबूत करते हुए होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज भारत में नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 (रैम/स्टोरेज के 3जीबी/32जीबी वैरिएंट) और नोकिया 2.1 के लॉन्च की घोषणा की। लेटेस्ट गूगल सेवाओं, जैसे गूगल असिस्टैंट की सुविधा उपलब्ध कराते हुए ये तीनों स्मार्टफोन एन्ड्रॉयड वन और एन्ड्रॉयड गो के साथ शुद्ध, सुरक्षित एवं अप-टू-डेट एन्ड्रॉयड अनुभव प्रदान करेंगे।
ये नोकिया स्मार्टफोन की पहचान के अनुरूप प्रीमियम क्राफ्ट्समैनशिप एवं डिज़ाईन में उपलब्ध होंगे, तथा इनकी परफॉर्मेंस भी बेहतरीन होगी। नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 एवं नोकिया 2.1 सर्वोच्च मोबाईल रिटेलर्स एवं ऑनलाईन पेटीएम मॉल पर 12 अगस्त से उपलब्ध होंगे।
अजय मेहता, वाईस प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड, इंडिया, एचएमडी ग्लोबल ने कहा, ‘‘हम अपने उत्पादों को मिलने वाली प्रतिक्रिया से बहुत उत्साहित हैं। हमारे ग्राहक हमें बताते हैं कि उन्हें एन्ड्रॉयड पर अपने नोकिया स्मार्टफोन बहुत पसंद आते हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि हम इस अनुभव को और ज्यादा उत्तम बनाकर इसे अपने प्रशंसकों की दैनिक जरूरतों के अनुरूप बनाएं। नोकिया स्मार्टफोन की हरेक खूबी को ग्राहकों के अनुरूप डिज़ाईन किया गया है, इसीलिए हमें ये परिष्कृत स्मार्टफोन पेश करने की खुशी है, जो बेहतर परफॉर्मेंस देंगे तथा हर किसी के लिए किफायती मूल्य में सर्वाधिक प्रीमियम डिज़ाईन के साथ नोकिया फोन की अपेक्षित सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला के साथ हम बड़ी स्क्रीन और बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान कर रहे हैं। हमने अपनी श्रृंखला में प्रोसेसर की शक्ति बढ़ाई है, जो पॉवर का संतुलित उपयोग करते हुए 50 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसका डिज़ाईन भी बहुत खूबसूरत है। ये सारी खूबियां उस सेगमेंट में दी गई हैं, जिसमें लोगों को अक्सर किसी न किसी चीज से समझौता करना पड़ता है। हमारे नए पोर्टफोलियो में आपको प्रीमियम मूल्य दिए बगैर स्मार्टफोन का प्रीमियम अनुभव मिलेगा। हर फोन में बेहतरीन स्टाईल और विस्तृत खूबियां हैं। अब आपको हर बजट में अपने लिए सर्वश्रेष्ठ नोकिया फोन मिलेगा।’’
नोकिया 5.1: टाईमलेस क्लासिक का नया रूप पिछली जनरेशन के क्लासिक डिज़ाईन को जारी रखते हुए नया नोकिया 5.1 को पहले से छोटा, कॉम्पैक्ट एवं काफी स्टाईलिश बना दिया गया है। 6000 सीरीज़ के एलुमीनियम के एक ही ब्लॉक से निर्मित करके इसमें संरचनात्मक अखंडता को बनाए रखा गया है। हाथ में बेहतरीन फील और फिनिश प्रदान करने के लिए इसे मशीनिंग, एनोडाईज़िंग एवं पॉलिशिंग की 33 चरण की कठोर प्रक्रिया से गुजारा जाता है। नए नोकिया 5.1 में 0.3 इंच अधिक बड़ा डिस्प्ले पहले से 2 मिमी. छोटी बॉडी में दिया गया है। इसमें हर खूबी पर विशेष ध्यान दिया गया है, जैसे स्क्रीन बेज़ेल पर गोल किनारों का सामंजस्य फोन के किनारों से करके कॉम्पैक्ट, पॉकेटेबल अनुभव निर्मित किया गया है।
नोकिया 5.1 में 18ः9 के एस्पैक्ट अनुपात के साथ अधिक रिज़ॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी$ डिस्प्ले है, जिस पर आप अपना पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं, वेब पर ब्राउज़ कर सकते हैं, पसंदीदा शो देख सकते हैं या फिर मनोरंजक मेमे या गेमिंग शेयर कर सकते हैं। यह आपको काफी आनंददायक अनुभव प्रदान करता है।
2 गीगाहटर््ज़ का मीडियाटेक हीलियो पी18 ऑक्टाकोर प्रोसेसर की मदद से नोकिया 5.1 काफी स्मूथ ऑल-राउंड अनुभव प्रदान करता है, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक तेज और शक्तिशाली है। इसलिए आप इस पर आसानी से क्रिएट, एडिट और मल्टीटास्क कर सकते हैं। आप फेज़ डिटेक्शन ऑटो-फोकस और वाईड एंगल फ्रंट कैमरा के साथ इसके 16 मेगापिक्सल के अपग्रेडेड रियर कैमरा के द्वारा अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को ज्यादा विस्तार से कैप्चर कर सकते हैं। नोकिया 5.1 का फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक में रिलोकेट किया गया है, ताकि आप इसे अपनी इंडेक्स फिंगर से आसानी से अनलॉक कर सकें।
नया नोकिया 5.1 तीन क्लासिक रंगों: कॉपर, टैंपर्ड ब्लू और ब्लैक (कुछ सप्ताह बाद उपलब्ध) में आएगा। यह स्टोरेज/रैम के 3 जीबी/32 जीबी वैरिएंट में 12 अगस्त से 14,499 रु. में उपलब्ध हो जाएगा।
नोकिया 3.1: मटेरियल एवं परफॉर्मेंस का श्रेष्ठ सामंजस्य
नोकिया 3 नोकिया स्मार्टफोन की श्रृंखला में सबसे ज्यादा सफल रहा। यह आज तक हमारा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। आज हम स्टोरेज/रैम के 3 जीबी/32 जीबी वैरिएंट की घोषणा कर रहे हैं। कुछ हफ्तों पहले हमने स्टोरेज/रैम के 2 जीबी/16 जीबी वैरिएंट के लॉन्च की घोषणा की थी।
नोकिया 3.1 में मटेरियल और खूबसूरत डिज़ाईन का बेहतरीन संगम है। यह पहले से ज्यादा आकर्षक है और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। मटेरियल का श्रेष्ठ समायोजन प्रदान करने के लिए खूबसूरत कर्व्ड स्क्रीन स्लिम ड्युअल डायमंड कट के साथ सीएनसी डैलुमीनियम साईड्स में विलीन हो जाती है। एक हाथ से उपयोग के लिए यह बिल्कुल उपयुक्त आकार है। 5.2 इंच एचडी$ डिस्प्ले के साथ हमारा सबसे किफायती 18ः9 स्मार्टफोन आपको एक दृष्टि में ज्यादा कंटेंट प्रदान करता है। इसमें 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है, जो इसकी खूबसूरती को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए डैमेज रज़िस्टैंट कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित है।
नोकिया 3.1 ऑक्टाकोर चिपसेट, मीडियाटेक 6750 पर चलता है। इसमें पिछली जनरेशन के मुकाबले दोगुनी प्रोसेसर कोर और 50 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस है। इसमें ऑटोफोकस के साथ अपग्रेडेड 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जिसके द्वारा नोकिया 3.1 आपके यादगार लम्हों को सदैव ताजा बनाकर रखता है। आमतौर पर प्रीमियम फोन में पाए जाने वाले सेंसरों की मदद से नोकिया 3.1 में आप लोकप्रिय एआर ऐप्स, जैसे पोकेमोन का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। इसकी पैनोरेमिक इमेजिंग के द्वारा आप पूरा दृश्य कैप्चर कर सकते हैं।
नया नोकिया 3.1 स्टोरेज/रैम के 3/32 वैरिएंट में तीन रंगों – ब्लू/कॉपर, ब्लैक/कॉपर और व्हाईट/आयरन में उपलब्ध होगा। यह 12 अगस्त से 11,999 रु. में मिलेगा।
नोकिया 2.1: 2 दिन की बैटरी लाईफ के साथ यह फोन और ज्यादा बेहतर हो गया है सदैव गतिशील रहने वाले ग्राहकों को लम्बे समय तक मनोरंजन प्रदान करने वाले, नोकिया 2.1 में 2 दिन की बैटरी लाईफ है। इसमें 5.5 इंच एचडी स्क्रीन के साथ ड्युअल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर हैं। नोकिया 2.1 में विशाल 4000 एमएएच की बैटरी है, जो पहले से ज्यादा तेजी से चार्ज होती है। इसलिए आप अपना फोन चार्ज करके पहले से ज्यादा जल्दी अपने काम पर जा सकते हैं। इसका एचडी डिस्प्ले पहले से 20 प्रतिशत बड़ा है, जिस पर आप हाई डेफिनिशन वीडियो का आनंद ले सकते हैं। बिस्पोक 3डी फॉर्म्ड स्टेनलेस स्टील के साथ ड्युअल स्पीकर आपको शानदार स्टीरियो साउंड प्रदान करते हैं।
नोकिया फोन की क्वालिटी और स्टाईल के साथ, नोकिया 2.1 के नॉर्डिक डिज़ाईन और मेटलिक एक्सेंट आपको गारंटी देते हैं कि आप भीड़ में सबसे अलग दिखेंगे। इसका स्लीक, राउंडेड एवं खूबसूरत डिज़ाईन वाला रंगीन पॉलीकार्बोनेट बैक आपके फोन को स्क्रैच से सुरक्षित रखते हुए मजबूती प्रदान करता है। अपग्रेडेड क्वालकोम स्नैपड्रैगन 425, 64 बिट मोबाईल प्लेटफॉर्म प्रशंसकों को 50 प्रतिशत अधिक तीव्र और स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जिसकी मदद से वो ऐप्स के बीच बहुत तेजी से स्विच कर सकते हैं। आप ऑटोफोकस के साथ नोकिया 2.1 के 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा द्वारा बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं।
नया नोकिया 2.1 तीन मेटलिक रंगों: ब्लू/कॉपर, ब्लू/सिल्वर और ग्रे/सिल्वर में उपलब्ध होगा और यह 12 अगस्त से 6,999 रु. में मिलेगा।
पूरी श्रृंखला में शुद्ध, सुरक्षित और अप-टू-डेट एन्ड्रॉयड अनुभव
नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6.1 के साथ नोकिया 5.1 और नोकिया 3.1 भी एन्ड्रॉयड वन परिवार में शामिल हो गए हैं। ये स्मार्टफोन गूगल द्वारा डिज़ाईन किया गया अनुभव प्रदान करेंगे, जो स्मार्ट, सुरक्षित और अद्भुत है। एन्ड्रॉयड वन के साथ नोकिया स्मार्टफोन ज्यादा स्टोरेज एवं बैटरी लाईफ प्रदान करते हैं। इनमें गूगल का लेटेस्ट एआई पॉवर्ड इनोवेशन है, जो हर रोज आपको सबसे आगे रहने में मदद करता है।
नोकिया 5.1 एवं नोकिया 3.1 को तीन सालों तक मासिक सिक्योरिटी पैच और दो सालों तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिलेंगे, जैसा एन्ड्रॉयड वन प्रोग्राम द्वारा गारंटीड है। इसलिए ये स्मार्टफोन सर्वाधिक सुरक्षित स्मार्टफोन हैं, जो गूगल की लेटेस्ट सेवाओं जैसे गूगल असिस्टैंट और मुफ्त हाई क्वालिटी अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज के साथ सदैव अप-टू-डेट रहते हैं। जबकि नोकिया 2.1 एन्ड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के साथ आता है, जो 1 जीबी या उससे कम रैम के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह आपको एन्ड्रॉयड का स्मूथ अनुभव, ज्यादा स्टोरेज प्रदान करता है तथा कम डेटा खर्च करता है। ये तीनों फोन एन्ड्रॉयड पी के लिए तैयार हैं।
ऐने लॉरेंसन, डायरेक्टर, एन्ड्रॉयड पार्टनरशिप्स, गूगल ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में लोग ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जो उनकी जरूरतों के अनुरूप हो। एन्ड्रॉयड का मिशन सदैव से हर किसी को कंप्यूटिंग की शक्ति उपलब्ध कराना है। इसी का एक हिस्सा है कि डिवाईसेस की विस्तृत श्रृंखला में बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित किया जाए। यह देखकर खुशी होती है कि एन्ड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलने वाला नोकिया 2.1 और एन्ड्रॉयड वन परिवार में दो फोन लॉन्च करके एचएमडी ग्लोबन इस मिशन में मुख्य भूमिका निभा रहा है। हमने गूगल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर इनोवेशन को क्वालिटी हार्डवेयर में एचएमडी की ग्लोबल विशेषज्ञता के साथ जोड़ने के लिए काफी मेहनत की है, ताकि नोकिया 5.1 और नोकिया 3.1 स्मार्ट, सुरक्षित एवं अद्भुत एन्ड्रॉयड वन का अनुभव सभी को प्रदान कर सकें।’’
उपलब्धता
नोकिया 5.1 12 अगस्त से 14,499 रु. में उपलब्ध हो जाएगा।
नोकिया 3.1 12 अगस्त से 11,999 रु. में उपलब्ध हो जाएगा।
नोकिया 2.1 12 अगस्त से 6,999 रु. में उपलब्ध हो जाएगा।
सभी डिवाइस सर्वोच्च मोबाईल रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे। वे ऑनलाईन पेटीएम मॉल पर भी उपलब्ध होंगे। ग्राहक नीचे दिए गए रोमांचक ऑफरों का लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर
ग्राहक नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 2.1 हमारे पार्टनरों से निम्नलिखित ऑफरों के साथ खरीद सकते हैं:
ऽ रिटेल आउटलेट से पेटीएम मॉल क्यूआर कोड स्कैन करके ये उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों को पेटीएम से किए जाने वाले रिचार्ज और बिल पेमेंट पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
ऽ आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को नोकिया 3.1 या नोकिया 5.1 खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
ऽ आइडिया एवं वोडाफोन ग्राहकों को दो आकर्षक ऑफर मिलेंगे। 149 रु. के पैक से रिचार्ज करने पर उन्हें 1 जीबी डेटा/दिन, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस/दिन, 28 दिनों तक मिलेंगे। इसके अलावा 2जी या 3जी फोन से नए नोकिया 3.1 में अपग्रेड होने वाले ग्राहकों को 28 दिनों तक 1 जीबी डेटा/दिन मिलेगा। 595 रु. से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 6 महीने तक अनलिमिटेड कॉल्स, 100 एसएमएस/दिन, 18 जीबी डेटा मिलेगा।
एचएमडी ग्लोबल के बारे में:
एसपू, फिनलैंड स्थित, एचएमडी ग्लोबल ओवाई नोकिया फोंस और टेबलेट्स का नया घर है। एचएमडी स्मार्टफोंस एवं फीचर फोंस की व्यापक श्रृंखला डिज़ाईन करके मार्केट करता है, जो विभिन्न कीमतों और विभिन्न ग्राहकों पर केंद्रित हैं। इनोवेशन एवं क्वालिटी के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, एचएमडी ग्लोबल ओवाई फोन और टेबलेट्स के नोकिया ब्रांड का एक्सक्लुसिव लाईसेंसी है। नोकिया, नोकिया कॉर्पोरेशन का रजि.स्टर्ड ट्रेडमार्क है।
नोकिया, नोकिया कॉर्पोरेशन का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। एन्ड्रॉयड, एन्ड्रॉयड वन, गूगल एवं गूगल फोटोज़ गूगल एलएलसी के ट्रेडमार्क हैं। ओरियो मोंडेलेज़ इंटरनेशनल, इंक. ग्रुप का ट्रेडमार्क है। क्वालकोम एवं स्नैपड्रैगन क्वालकोम इन्कॉर्पोरेटेड के उत्पाद हैं, जो यूनाईटेड स्टेट्स एवं अन्य देशों में रजिस्टर्ड है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज, इंक और ध् या इसकी सहायक कंपनियों का एक उत्पाद है। सभी उत्पाद नाम, ट्रेड नाम और रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क उनके संबंधित मालिकों की संपत्ति हैं।